Karnataka 2nd PUC Exam 2022: कर्नाटक प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां चेक करें शेड्यूल

Karnataka 2nd PUC Time Table 2022 : कर्नाटक के प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन विभाग ने कक्षा 12वीं और प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट (पीयूसी II) वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए डेट शीट जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीयूसी II वार्षिक परीक्षा का आयोजन अप्रैल 16 से मई 6 2022 के बीच किया जाएगा.
नई दिल्ली:

Karnataka 2nd PUC Time Table 2022 : कर्नाटक के प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन विभाग ने कक्षा 12वीं और प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट (पीयूसी II) वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए डेट शीट जारी कर दी है. जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक वार्षिक पीयूसी II परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल से 6 मई 2022 के बीच किया जाएगा. कर्नाटक यूपीसी बोर्ड की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट https://pue.kar.nic.in पर जाकर परीक्षा की तिथि की जानकारी ले सकते हैं साथ ही टाइम टेबल को डाउनलोड भी कर सकते हैं. 

कर्नाटक 2nd पीयूसी परीक्षा
कर्नाटक 2nd पीयूसी परीक्षा सुबह की पाली में सुबह 10:15 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. कर्नाटक की 2nd पीयूसी वार्षिक परीक्षा पहले दिन मैथमेटिक्स, एजुकेशन और बेसिक मैथ के पेपर के साथ शुरू होगी, इसके बाद 18 अप्रैल को पोलिटिकल साइंस और स्टेटिस्टिक्स की परीक्षा होगी. अंतिम दिन यानी 6 मई को ऑप्शनल कन्नड़, जियोलॉजी, अकाउंटेंसी और होम साइंस का पेपर होगा. 

कर्नाटक 2nd पीयूसी टाइम टेबल को वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड-  
1.सबसे पहले डिपार्टमेंट ऑफ प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन, कर्नाटक की आधिकारिक वेबसाइट https://pue.kar.nic.in पर जाएं. 
2.यहां होमेपज पर Bulletin Board सेक्शन के Tentative Time Table for IIPUC April/May 2022 Annual Examination18th Jan लिंक पर क्लिक करें. 
3.खुलने वाले नए वेबपेज पर Final Time Table for II PUC APRIL/MAY 2022 Annual Examination लिंक पर क्लिक करें. 
4.स्क्रीन पर 2nd पीयूसी वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल नजर आएगा. इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article