Karnataka SSLC 10th Result 2022: कर्नाटक 10वीं का रिजल्ट मई के अंत में होगा जारी, इन दो वेबसाइट से कर सकेंगे चेक 

Karnataka SSLC Result 2022: कर्नाटक बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि मूल्यांकन प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली, ऐसे में कक्षा 10वीं परिणामों की घोषणा मई के अंत तक की जा सकती है. बोर्ड रिजल्ट इन दो वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Karnataka SSLC 10th Result 2022: कर्नाटक 10वीं का रिजल्ट मई के अंत में होगा जारी
नई दिल्ली:

Karnataka SSLC Result 2022: कर्नाटक सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (The Karnataka Secondary School Leaving Certificate) कक्षा 10वीं का परिणाम 2022 मई में घोषित होने की संभावना है. कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (Karnataka Secondary Education Examination Board) के अधिकारी ने बताया कि बोर्ड मई में एसएसएलसी (SSLC) 10वीं परीक्षा परिणाम 2022 घोषित करने का प्रयास कर रहा है, मूल्यांकन प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होगी. अधिकारी ने कहा, "एसएसएलसी, 10वीं का परीक्षा परिणाम 2022 मई के अंत तक घोषित होने की संभावना है.10वीं का परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in पर उपलब्ध होगा."

केएसईईबी ने 12 अप्रैल 2022 को एसएसएलसी आंसर-की जारी की थी. एसएसएलसी, कक्षा 10 वीं की परीक्षा के लिए लगभग 8.73 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. कर्नाटक बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 11 अप्रैल 2022 को संपन्न हुई थी.

ये भी पढ़ें ः Karnataka SSLC 10th Exams 2022: 8 लाख छात्र दे रहें 10वीं की परीक्षा, परीक्षा केंद्र पर हिजाब नॉट अलॉउट

बिना हिजाब के देने होंगे बोर्ड एग्जाम, कोई छूट नहीं मिलेगी : कर्नाटक के शिक्षा मंत्री

इन दो वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट

कर्नाटक एसएसएलसी परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट- sslc.karnataka.gov.in और karresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. कर्नाटक एसएसएलसी स्कोर कार्ड 2022 को चेक करने के लिए छात्रों को अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा. बता दें कि केएसईईबी (KSEEB) कर्नाटक बोर्ड कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षाएं 2022 जून के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी. 

Karnataka SSLC 10th Result 2022: ऐसे करें चेक 

1. सबसे पहले कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- sslc.karnataka.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर SSLC परीक्षा परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3. अब रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर दर्ज करें.

4. एसएसएलसी, 10वीं का परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5.अब रिजल्ट चेक करें और परिणाम डाउनलोड करें. 
 

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत