नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 17 जुलाई, 2022 को आयोजित होने वाला है. मेडिकल उम्मीदवार सोशल मीडिया पर #JUSTICEforNEETUG का ट्रेंड चला कर नीट यूजी 2022 परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने अभी तक परीक्षा स्थगित करने को लेकर किसी भी तरह की सूचना जारी नहीं की है. एनटीए जल्द ही नीट एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवार नीट एडमिट कार्ड 2022 को ऑफिसियल वेबसाइट ntaneet.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे.
पिछले वर्ष उत्तीर्ण न होने वाले नीट के छात्रों का कहना है कि उन्हें तैयारी के लिए एक साल का समय भी नहीं मिला है, वे चाहते हैं कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा एक महीने के लिए स्थगित कर दी जाए.
इंडिया वाइड पेरेंट्स एसोसिएशन का कहना है कि, चिंता का मुख्य विषय तैयारी का समय है क्योंकि राज्य की काउंसलिंग कुछ दिन पहले ही संपन्न हुई है और बोर्ड परीक्षाएं भी अभी ही समाप्त हुई हैं. एसोसिएशन का कहना है कि इस बैच का शैक्षणिक सत्र फरवरी 2023 के बाद शुरू होगा.
ये भी पढ़ें- Agnipath Protest: जेईई मेन 2022 की परीक्षा नहीं होगी स्थगित; आज जारी हो सकता है एडमिट कार्ड
एक अन्य छात्र ने कहा: "2021 में मुझे सिर्फ एक रैंक के वजह से सीट नहीं मिली, और अप्रैल महीने में काउंसलिंग समाप्त हो गई, मैं सिर्फ 2 महीने में इतनी बड़ी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकता हूं? कृपया कम से कम 40 दिनों के लिए परीक्षा स्थगित कर दी जाए. "