JoSAA Counselling 2022: NIT से करना चाहते हैं B. Tech Electrical Engineering, तो यहां जानें पिछले वर्षों का क्लोजिंग और ओपनिंग रैंक

JoSAA Counselling 2022: पंजीकरण प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू होगी. पिछले वर्षों के विभिन्न एनआईटी के ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक की जांच करें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
JoSAA Counselling 2022: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र पिछले वर्षों का एनआईटी कट-ऑफ नीचे देख सकते हैं.

JoSAA Counselling 2022: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (Joint Seat Allocation Authority) 12 सितंबर से जोसा 2022 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा. जोसा 2022 काउंसलिंग (JoSAA 2022 Counselling) प्रक्रिया 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, आईआईईएसटी शिबपुर, 26 आईआईआईटी और 33 अन्य-सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (Other-Government Funded Technical Institutes) (अन्य-जीएफटीआई) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीज (National Institutes of Technologies) में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग स्ट्रीम में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए, यहां पिछले वर्षों का विभिन्न एनआईटी का ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक दिया गया हैं.

एजुकेशन से जुड़ी अन्य ख़बरें हिंदी में देखें

JoSAA Counselling 2022: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र पिछले वर्षों का एनआईटी कट-ऑफ नीचे देख सकते हैं. 

2021 में एनआईटी का ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक

एनआईटी दुर्गापुर

  • ओपनिंग रैंक- 12,937
  • क्लोजिंग रैंक- 16,380

एनआईटी हमीरपुर

  • ओपनिंग रैंक- 15,155
  • क्लोजिंग रैंक- 19,947

एनआईटी पटना

  • ओपनिंग रैंक- 10,295
  • क्लोजिंग रैंक- 22,989

एनआईटी जमशेदपुर

  • ओपनिंग रैंक- 13,708
  • क्लोजिंग रैंक- 18027

एनआईटी मणिपुर

  • ओपनिंग रैंक- 31,981
  • क्लोजिंग रैंक- 36,140

एनआईटी राउरकेला

  • ओपनिंग रैंक- 1,108
  • क्लोजिंग रैंक- 8,819

एनआईटी सिलचर

  • ओपनिंग रैंक- 16,162
  • क्लोजिंग रैंक- 22,669

एनआईटी श्रीनगर

  • ओपनिंग रैंक- 27275
  • क्लोजिंग रैंक- 35311.

एनआईटी अगरतला

  • ओपनिंग रैंक- 16146
  • क्लोजिंग रैंक- 29614.

2020 में एनआईटी का ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक

एनआईटी जालंधर

  • ओपनिंग रैंक- 22,935
  • क्लोजिंग रैंक- 31,928

एनआईटी जयपुर

  • ओपनिंग रैंक- 1,280
  • क्लोजिंग रैंक- 12,237

एनआईटी भोपाल

  • ओपनिंग रैंक- 13,593
  • अंतिम रैंक- 19,229

एनआईटी इलाहाबाद

  • ओपनिंग रैंक- 5,952
  • क्लोजिंग रैंक- 11,267

एनआईटी अगरतला

  • ओपनिंग रैंक- 24,089
  • क्लोजिंग रैंक- 32,263

एनआईटी दुर्गापुर

  • ओपनिंग रैंक- 22,065
  • क्लोजिंग रैंक- 29,719

एनआईटी हमीरपुर

  • ओपनिंग रैंक- 24,466
  • क्लोजिंग रैंक- 55,316

एनआईटी पटना

  • ओपनिंग रैंक- 26,276
  • क्लोजिंग रैंक- 30,306

एनआईटी रायपुर

  • ओपनिंग रैंक- 27,543
  • क्लोजिंग रैंक- 43,536

एनआईटी जमशेदपुर

  • ओपनिंग रैंक- 19,502
  • क्लोजिंग रैंक- 26,606.

इस वर्ष, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) और सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (GFTIs) में सीटों में वृद्धि हुई है. IIIT में छात्रों को एडमिशन देने की क्षमता 980 और GFTI में 681 तक बढ़ गई है. JoSAA काउंसलिंग से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, कृपया जोसा के वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा
Topics mentioned in this article