JNVST Class 6th, 9th Result 2025 Declared: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने आज, 25 मार्च को जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (JNVST) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जेएनवीएसटी रिजल्ट 2025 नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं और 9वीं में एडमिशन के लिए जारी किया गया है. स्टूडेंट अपने रिजल्ट की जांच आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. जेएनवीएसटी कक्षा 6 और 9वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा.
JNVST Class 6th Result 2025: डायरेक्ट लिंक
JNVST Class 9th Result 2025: डायरेक्ट लिंक
जेएनवीएसटी कक्षा 6 और 9वीं रिजल्ट में राज्य कोड और नाम, जिले का नाम और कोड, पंजीकरण संख्या, उम्मीदवार का नाम, लिंग, श्रेणी और निवास का क्षेत्र (ग्रामीण या शहरी) जैसे महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे. चयनित छात्र ने जिस जेएनवी यानी जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए अप्लाई किया है, उसे संबंधित जेएनवी में सभी मांगे गए दस्तावेज जमा करने होंगे. छात्रों को उस जिले में स्थित जेएनवी में प्रवेश दिया जाएगा जहां वे पढ़ रहे हैं.
Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक, डायरेक्ट लिंक
जेएनवीएसटी कक्षा 6, 9वीं रिजल्ट (How to check JNVST Class 6th, 9th Result 2025)
सबसे पहले जेएनवी की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर Result सेक्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद “JNVST Class 6 Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
अब आवश्यक फ़ील्ड में अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
अपना परिणाम देखने के लिए विवरण सबमिट करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
एडमिशन प्रोसेस और आगे की प्रक्रिया
जेएनवीएसटी 2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले स्टूडेंट को जरूरी एडमिशन औपचारिकताओं को पूरा करना होगा. इसमें डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा शामिल है. शॉर्टलिस्ट किए गए स्टूडेंट के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपने आवंटित जेएनवी में रिपोर्ट करें. आगे की जानकारी के लिए एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें. बता दें कि जेएनवीएसटी कक्षा 6वीं और 9वीं रिजल्ट जारी होने के बाद एनवीएस उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की सुविधा नहीं देता है.
JNVST Class 6th, 9th Result 2025: प्रवेश के लिए तैयार रखने के लिए दस्तावेज
जेएनवीएसटी कक्षा 6 या 9वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को संबंधित जेएनवी में अपने इन डॉक्यूमेंट्स को लेकर जाना होगा. डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे देखें-
निवास प्रमाण पत्र
एनवीएस की शर्तों के अनुसार पात्रता के प्रमाण
जन्म प्रमाण पत्र
एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए जाति/श्रेणी प्रमाण पत्र
विशेष रूप से विकलांग उम्मीदवार के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र
JNVST Result 2025: नवोदय विद्यालय में रिजर्वेशन क्राइटेरिया
जेएनवीएसटी में मौजूदा आरक्षण क्राइटेरिया के हिसाब से छात्रों की भर्ती होती है. इस क्राइटेरिया के अनुसार, 75 प्रतिशत सीटें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से चुने गए छात्रों द्वारा भरी जाएंगी. वहीं शेष 25 प्रतिशत सीटें जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के छात्र-छात्रों से मेरिट के आधार पर भरी जाएंगी.
जनवरी-फरवरी में हुई थी परीक्षा
जेएनवीएसटी कक्षा 6 की परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी को जबकि जेएनवीएसटी कक्षा 9वीं के लिए परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा का प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होगा. इस परीक्षा में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं. एनवीएस कक्षा 9वीं की चयन परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट है. इस परीक्षा में गणित, सामान्य विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं.
KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में एडमिशन की अंतिम तारीख आज, लॉटरी 28 मार्च को
क्या है जेएनवीएसटी एग्जाम (What is JNVST Exam)
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय हैं. जेएनवीएसटी एक वार्षिक परीक्षा है, जिसका आयोजन देशभर के जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों के एडमिशन के लिए किया जाता है. यह परीक्षा लिखित होती है.
इसमें पास करने वाले स्टूडेंट को अपने आवंटित JNV में निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी. समिति जल्द ही डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और प्रवेश प्रक्रियाओं की डिटेल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. इसके अलावा किसी पैरेंट्स या स्टूडेंट के मन मेंकोई सवाल है या फिर समस्या है तो वे जवाहर नवोदय समिति हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं या अपने निकटतम जेएनवी केंद्र पर जा सकते हैं.