JNV Class 6th Admission 2025: नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द, एग्जाम डेट चेक करें

JNV Class 6th Admission 2025: जो अभिभावक जो अपने बच्चे को सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6वीं की नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 में भाग दिलाना चाहते हैं, वे एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in से फॉर्म भर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन के लिए फॉर्म
नई दिल्ली:

Navodaya Vidyalaya Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली हैं. नवोदय विद्यालय समिति (NVS) कक्षा 6 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म इसी हफ्ते जारी कर सकता है. ऐसे में वे सभी अभिभावक जो अपने बच्चे को सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6वीं की नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 में भाग दिलाना चाहते हैं, वे एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in से फॉर्म भर सकेंगे. एनवीएस कक्षा 6 में दाखिले के लिए वे ही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने उसी जिले के किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में सत्र 2023-24 में कक्षा 5वीं में अध्ययन किया है.

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा दोबारा होगी, 15 से 19 जुलाई के बीच होगा परीक्षा का आयोजन

जवाहर नवोदय विद्यालय के सिक्स क्लास में एडमिशन के लिए छात्रों को जेएनवीएसटी यानी जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST 2025) देना होता है. यह परीक्षा दो फेज में होती है-फेज 1 और फेज 2. एनवीएससी फेज 1 परीक्षा नवंबर 2024 में और फेज 2 की परीक्षा जनवरी 2025 में आयोजित की जाती है. समिति ने अभी तक जेएनवीएसटी कक्षा 6वीं की तारीखों की घोषणा नहीं की है. 

NEET 2024 परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी? सुप्रीम कोर्ट ने माना लीक हुआ पेपर

जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2025

कक्षा 6 के लिए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 ऑफलाइन मोड यानी पेन और पेपर मोड में होगी. परीक्षा दो भाषाओं, अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाएगी. छात्रों से मेंटल एबिलिटी, अर्थमेटिक और लैंग्वेज टेस्ट से 100 अंकों के लिए 80 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा कुल 2 घंटे की होगी. छात्रों को उनके जेएनवी कक्षा 6 के परिणाम और अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है. 

Advertisement

JAM 2025: IIT दिल्ली करेगा जैम परीक्षा का आयोजन, अगले साल 2 फरवरी को होगी परीक्षा, लेटेस्ट 

Featured Video Of The Day
Mumbai में सवारी Boat और Speed Boat की टक्कर में 13 लोगों की मौत | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article