JNU UG Admission 2022: आज जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट, इस तरीके से मोबाइल पर कर सकेंगे डाउनलोड

JNU UG Admission 2022: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) 26 अक्टूबर, 2022 को यानि आज स्नातक (यूजी) कार्यक्रमों के लिए दूसरी मेरिट सूची जारी करेगा. यहां मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने का आसान तरीका बताया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
JNU UG Admission 2022: रिवाइज्ड एडमिशन कार्यक्रम के अनुसार कक्षाएं 21 नवंबर से शुरू होने वाले हैं.

JNU UG Admission 2022: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) 26 अक्टूबर, 2022 यानी आज स्नातक (यूजी) कार्यक्रमों के लिए दूसरी मेरिट सूची जारी करेगा. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in पर जेएनयू राउंड 2 अलॉटमेंट की जांच कर सकते हैं. उम्मीदवार 28 अक्टूबर तक जेएनयू यूजी 2 की मेरिट सूची में आवंटित सीटों को ब्लॉक कर सकते हैं. विश्वविद्यालय ने 20 अक्टूबर को पहली मेरिट सूची जारी की थी और उम्मीदवारों को 23 अक्टूबर तक अपनी सीटों को ब्लॉक करने की अनुमति दी गई थी.

आईसीएआई सीए इंटर, फाइनल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, करें डाउनलोड

रिवाइज्ड एडमिशन शेड्यूल के अनुसार, जेएनयू 1 से 4 नवंबर, 2022 के बीच शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के प्रवेश / पंजीकरण का भौतिक (physical) सत्यापन करेगा. जेएनयू यूजी अंतिम मेरिट सूची 9 नवंबर, 2022 तक जारी की जाएगी. रिवाइज्ड एडमिशन कार्यक्रम के अनुसार कक्षाएं 21 नवंबर से शुरू होने वाले हैं. विश्वविद्यालय 30 अक्टूबर, 2022 को तीसरी और अतिरिक्त सीटों की सूची जारी करेगी.

JNU UG Second Merit List: कैसे चेक करें?

  • जेएनयू की वेबसाइट - jnuee.jnu.ac.in पर जाएं
  • होम पेज पर उपलब्ध 'प्रवेश' टैब पर जाएं
  • 'JNU UG and COP programme 2022-23 second merit list' लिंक पर क्लिक करें
  • निर्दिष्ट पाठ्यक्रम लिंक का चयन करें और एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.
  • जेएनयू यूजी सेकेंड मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी
  • आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए इसे जांचें और डाउनलोड करें.

इस साल, जेएनयू अपने यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी स्कोर, कट-ऑफ स्कोर और रैंक के आधार पर अपने यूजी कार्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया आयोजित कर रहा है. जेएनयू ने अरबी, चीनी, फ्रेंच, जर्मन, जापानी, कोरियाई, फारसी और स्पेनिश में बीए ऑनर्स प्रथम वर्ष सहित कार्यक्रमों के लिए कट-ऑफ स्कोर और रैंक जारी किया है.

ऋषि सुनक बनेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, अब उनके ससुर नारायण मूर्ति ने दी प्रतक्रिया

Featured Video Of The Day
पूर्व IAS Puja Khedkar की Anticipatory Bail Petition खारिज, UPSC Exam में फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप
Topics mentioned in this article