JNU की कार्यकारी परिषद ने विवादास्पद आतंकवाद रोधी पाठ्यक्रम को दी मंजूरी : सूत्र

शिक्षकों और छात्रों का एक वर्ग द्वारा इस पाठ्यक्रम की सामग्री को लेकर इसकी आलोचना की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
JNU की कार्यकारी परिषद ने नये आतंकवाद रोधी पाठ्यक्रम को मंजूरी दी
नई दिल्‍ली:

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की कार्यकारी परिषद ने नये आतंकवाद रोधी पाठ्यक्रम को बृहस्पतिवार को मंजूरी प्रदान कर दी. सूत्रों ने यह जानकारी दी.  शिक्षकों और छात्रों का एक वर्ग द्वारा इस पाठ्यक्रम की सामग्री को लेकर इसकी आलोचना की जा रही है. कार्यकारी परिषद ने इसके साथ ही 14 अगस्त को हर साल ''विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस'' के रूप में मनाने को भी मंजूरी दी.

JNU ने एक बयान  जारी करके कहा कि विश्वविद्यालय हर साल वेबिनार/सेमिनार, प्रदर्शनियां, विशिष्ट व्याख्यान, जीवित बचे लोगों के माध्यम से घटनाओं के सही विवरण को याद करते हुए और अन्य संबंधित गतिविधियों सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा ताकि युवा पीढ़ी को इस बारे में शिक्षित किया जा सके कि विभाजन के दौरान कैसे लाखों भारतीयों ने अपनी जान गंवाई थी. JNU जेएनयू की अकादमिक परिषद ने गत 17 अगस्त को हुई एक बैठक में आतंकवाद रोधी पाठ्यक्रम समेत तीन नये पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी थी।
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mercedes-Benz G 580 के बारे में जानिए सब कुछ | Gadgets 360 With Technical Guruji | EQ Technology
Topics mentioned in this article