JKCET 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ी, अब 24 मार्च तक करें अप्लाई 

JKCET 2025: जेकेसीईटी यानी जम्मू और कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (JKCET) रजिस्ट्रेशन 2025 की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkbopee.gov.in पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
JKCET 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ी
नई दिल्ली:

JKCET 2025 Registration: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JKBOPEE) ने जम्मू और कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (JKCET) रजिस्ट्रेशन 2025 की अंतिम तिथि बढ़ा दिया है. ताजा अपडेट के अनुसार, उम्मीदवार अब 24 मार्च, 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जेकेसीईटी 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jkbopee.gov.in पर जाएं. बता दें कि जेकेसीईटी 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 मार्च, 2025 से शुरू है. 

आधिकारिक सूचना में कहा गया है, 'जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी/निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों/संस्थानों में बी.ई./बी.टेक. इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम-2025 में प्रवेश के लिए आवेदन करने के इच्छुक सभी आवेदकों को यह अधिसूचित किया जाता है कि उक्त पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19-03-2025 से बढ़ाकर 24-03-2025 (अपराह्न 3.00 बजे तक) कर दी गई है.'

जेकेसीईटी 2025 के लिए आवेदन कैसे करें (How to Register for JKCET 2025)

  • आधिकारिक वेबसाइट jkbopee.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर ‘JKCET पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें.

  • पंजीकरण पूरा करने के लिए उपयुक्त बॉक्स में आवश्यक विवरण दर्ज करें.

  • अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें और JKCET आवेदन पत्र भरें.

  • आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें.

  • अंत में ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • चरण 6: अपना आवेदन जमा करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रति प्रिंट करें.

Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Varma को Allahabad High Court भेजने पर Bar Association को ऐतराज | 5 Ki Baat
Topics mentioned in this article