JKBOSE Class 10th result (Summer) 2021: जारी हुए परिणाम, जानें- कैसे करना है आवेदन

जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने आज कक्षा 10वीं के समर जोन जम्मू डिवीजन का परिणाम घोषित कर दिया है. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर जारी किया गया है. परिणाम की जांच करने के लिए, छात्रों को अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

JKBOSE Class 10th result (Summer) 2021: जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने आज कक्षा 10वीं के समर जोन जम्मू डिवीजन का परिणाम घोषित कर दिया है. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर जारी किया गया है. परिणाम की जांच करने के लिए, छात्रों को अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करना होगा.

कुल 81 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा पास की, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 75 प्रतिशत रहा.  इस साल लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. सरकारी स्कूलों ने पिछले साल के 55.88 प्रतिशत की तुलना में 67.04 प्रतिशत की सफलता दर के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए छात्रों को बधाई दी. “मैं जम्मू प्रांत के समर जोन के जेकेबीओएसई द्वारा आज घोषित वार्षिक 10वीं कक्षा के परिणामों में लड़कों से आगे निकलने के लिए लड़कियों को बधाई देता हूं. इस साल लड़कों का पास प्रतिशत 75 प्रतिशत रहा, जबकि 81.02 प्रतिशत छात्राओं ने परीक्षा पास की.

JKBOSE Class 10 result 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘enter main site' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- "10th result 2021 link for the summer zone" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 5-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 6-  इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Turkey के Ski Resort में भीषण आग, 66 की मौत | और बढ़ रही है California के जंगलों की आग | Los Angeles
Topics mentioned in this article