JKBOSE 12th Jammu Division Result 2022: जम्मू डिवीजन रिजल्ट 2022 घोषित, डायरेक्ट लिंक, कैसे चेक करें

JKBOSE 12th Jammu Division Result 2022: जो छात्र समर जोन के लिए JKBOSE जम्मू डिवीजन परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
JKBOSE 12th Jammu Division Result 2022 Declared

JKBOSE 12th Jammu Division Result 2022: जम्मू और कश्मीर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) ने कक्षा 12 जम्मू डिवीजन रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया है. JKBOSE 12 वीं जम्मू डिवीजन का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट- jkbose.nic.in पर उपलब्ध है. जो छात्र समर जोन के लिए जेकेबीओएसई जम्मू डिवीजन परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपने प्रवेश पत्र पर उल्लिखित रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके अपना परिणाम देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- JAC 12th Result 2022: झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट 2022 घोषित, झारखंड बोर्ड रिजल्ट लिंक यहाँ देखें 

JKBOSE जम्मू डिवीजन कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2022 25 मार्च से 9 मई तक आयोजित की गई थी।

JKBOSE 12th Jammu Division Result 2022: कैसे देखें 

  • जेकेबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट- jkbose.ac.in पर जाएं
  • "Result of Higher Secondary Part II (Class 12, SZ) AR-2022-Jammu" टैब पर क्लिक करें
  • रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें
  • जम्मू डिवीजन के लिए JKBOSE 12वीं का रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • रिजल्ट की जांच करें, डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें

JKBOSE 12th Jammu Division Result 2022: Direct Link 

ये भी पढ़ें- NEET PG 2022 Result: मनसुख मंडाविया मेडिसिन, डेंटल कोर्स में टॉप 25 रैंक धारकों को सम्मानित करेंगे

Featured Video Of The Day
Parliament Session: 'देश कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगी' संसद हंगामे पर Shivraj Singh Chouhan