JIPMAT 2025 Registration Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जिपमैट 2025 यानी जॉइंट इंटिग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडिशन टेस्ट (JIPMAT 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 17 मार्च 2025 को समाप्त कर देगा. इच्छुक कैंडिडेट्स जिपमैट 2025 एप्लिकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/JIPMAT/ पर जाकर भर सकते हैं. जिपमैट 2025 रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2025 है. वहीं करेक्शन विंडो 19 मार्च से 21 मार्च, 2025 तक खुली रहेगी, जिसके जरिए स्टूडेंट अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे.
जिपमैट 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2000 रुपये और एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा. JIPMAT 2025
एनटीए द्वारा जिपमैट 2025 परीक्षा 26 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी. एनटीए परीक्षा से कुछ दिन पहले जिपमैट एडमिट कार्ड 2025 जारी करेगा. बता दें कि जिपमैट देश भर के विभिन्न कॉलेजों में मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में प्रवेश और आईआईएम बोधगया (IIM) और आईआईएम जम्मू में पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.
जिपमैट 2025 के लिए कैसे आवेदन करें | How to apply for JIPMAT 2025
JIPMAT 2025 के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/JIPMAT/ पर जाएं.
होमपेज पर, आवेदन लिंक पर जाएं.
सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ें.
अब फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.