JIPMAT 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, 26 अप्रैल को सिंगल शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से परीक्षा

JIPMAT 2025 Exam: 26 अप्रैल को होने वाली जिपमैट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/JIPMAT पर जाकर आवेदन करें. जिपमैट 2025 के लिए 12वीं पास होने वाले या परीक्षा देने वाले दोनों ही छात्र आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JIPMAT 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज
नई दिल्ली:

JIPMAT 2025 Application Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), आज, 10 मार्च को जॉइंट इंटिग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2025 (JIPMAT 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस जिपमैट 2025 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/JIPMAT पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जिपमैट 2025 के लिए आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 11 मार्च 2025 है. फॉर्म भर चुके उम्मीदवारों को जिपमैट 2025 आवेदन फॉर्म में सुधार का भी मौका मिलेगा. जिपमैट 2025 फॉर्म करेक्शन विंडो 13 मार्च से 15 मार्च 2025 तक खुली रहेगी. इसी बीच उम्मीदवार फॉर्म में दर्ज जानकारियों में सुधार या बदलाव कर सकते हैं. डायरेक्ट लिंक

CSIR UGC NET नेट दिसंबर 2024 परीक्षा की तारीख रीशेड्यूल्ड, नोटिस देखें

जिपमैट परीक्षा के लिए सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी के उम्मीदवारों को 2000 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईडब्ल्यूएस और ट्रांसजेंडर श्रेणी के आवेदकों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. भारत से बाहर के उम्मीदवारों को 10,000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.  आवेदन शुल्क नेट-बैंकिंग, डेबिट कार्ड (मास्टर/वीज़ा कार्ड को छोड़कर), क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से जमा किया जा सकता है.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम यहां

Advertisement

JIPMAT 2025: योग्यता 

  1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से साल 2023, 2024 में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो या साल 2025 में 12वीं की परीक्षा में भाग लिया है. 

  2. 2025 में कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने 31 जुलाई तक परीक्षा उत्तीर्ण की.

  3. उम्मीदवारों को 2021 या उसके बाद कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

  4. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं दोनों में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना आवश्यक है.

  5. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं और कक्षा दोनों में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त करना जरूरी है.

JIPMAT 2025: कब होगी परीक्षा 

एनटीए द्वारा जिपमैट 2025 परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल को किया जाएगा. यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक चलेगी. 

Advertisement

UGC NET June Exam 2025: यूजीसी नेट जून सेशन की परीक्षा के लिए कब से शुरू होंगे आवेदन, जान लें ये लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

जिपमैट 2025 के लिए कैसे आवेदन करें | How to apply for JIPMAT 2025?

  • सबसे पहले जिपमैट की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/JIPMAT पर जाएं .

  • होमपेज पर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद पंजीकरण के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें.

  • ऐसा करने पर लॉगिन क्रेडेंशियल जनरटे होगा. 

  • अब क्रेडेंशियल का प्रयोग कर आवेदन फॉर्म भरें. 

  • शुल्क का भुगतान करें और फिर इसे जमा करें.

  • अंत में फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें.

क्या है जिपमैट? 

जिमपैट का फुल फॉर्म ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट होता है. इसका आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बोधगया और आईआईएम जम्मू की ओर से फाइव ईयर इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM) में एडमिशन के लिए किया जाता है. इस परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा किया जाता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gulmarg Fashion Show को लेकर JK Assembly में मचा बवाल, CM Omar Abdullah ने दिए जांच के आदेश
Topics mentioned in this article