JIPMAT 2021: आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब 31 मई तक कर सकेंगे अप्लाई

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JIPMAT 2021 के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मई तक बढ़ा दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
JIPMAT 2021: आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ गई है.
नई दिल्ली:

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JIPMAT 2021 के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मई तक बढ़ा दी गई है और करेक्शन विंडो 10 जून 2021 तक खुली रहेगी. देश भर में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण  कठिनाइयों का सामना कर रहे आवेदकों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना बुलेटिन को देख सकते हैं. 

कब होगी परीक्षा

JIPMAT 2021 परीक्षा 20 जून 2021 के लिए निर्धारित की गई है. हालांकि कोरोनावायरस के चलते परीक्षा स्थगित भी की जा सकती है.

परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी, जो 150 मिनट तक चलेगी. JIPMAT 2021 ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा और परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा.

JIPMAT शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए IIM बोधगया और IIM जम्मू में मैनेजमेंट में 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है.

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express