Jharkhand MBA College: एमबीए के लिए झारखंड का ये कॉलेज है बेस्ट, प्लेसमेंट भी मिलता है बढ़िया

IIM Ranchi: कई लोगों को लगता है कि झारखंड में अच्छे  मैनेजमेंट कॉलेज नहीं है. जिसकी वजह से लोग बाहर भी चले जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jharkhand MBA College
नई दिल्ली:

Jharkhand MBA College: MBA करने के लिए अक्सर छोटे शहरों से लोग बड़े शहर जाने लगते हैं. जहां पर महंगी फीस और घर से दूर रहना पड़ता है. स्टूडेंट्स इसलिए बाहर जाते हैं ताकि उन्हें अच्छा प्लेसमेंट मिले और अपने भविष्य के बारे में सोच सके. झारखंड में रहने वाले स्टूडेंट्स अपने लिए एक बेहतर कॉलेज की तलाश करते हैं. लेकिन कई लोगों को लगता है कि झारखंड में अच्छे  मैनेजमेंट कॉलेज नहीं है. जिसकी वजह से लोग बाहर भी चले जाते हैं. लेकिन अगर आप देखेंग तो आपको कई ऐसे अच्छे कॉलेज मिल जाएंगे जहां पर बढ़िया प्लेसमेंट होता है. 

इस कॉलेज का नाम मल्टी नेशनल कंपनियों में प्लेसमेंट के लिए भी मशहूर है. जिसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड हमेशा टॉप पर रहता है.चलिए जानते हैं इन कॉलेजों के नाम. झारखंड की राजधानी रांची में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM Ranchi). यहां पर आपको बढ़िया प्लेसमेंट मिल जाता है. इस कॉलेज का नाम भी काफी अच्छा है. रांची आईआईएम की बात करें तो यहां पर  मल्टी नेशनल कंपनियां प्लेसमेंट आती है. विदेशों के भी जॉब ऑफर मिलते हैं. यहां तक की IIM Ranchi में गूगल जैसी कंपनियां भी आती है.

मिल चुका है इतने लाख का पैकेज

IIM रांची में साल 2023-24 में बिजनेस एनालिटिक्स डिपार्टमेंट में हाईएस्ट पैकेज 34.91 लाख रु मिला था. वहीं, एचआर डिपार्टमेंट में हाईएस्ट प्लेसमेंट 33.97 लाख का रहा है.प्लेसमेट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां पिछले साल 56 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी. 

यहां ऐसे मिलता है एडमिशन  

Advertisement

IIM रांची में MBA प्रोग्राम में एंट्रेंस पाने के लिए, आपको कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) देना होगा. उसके बाद कॉमन एडमिशन प्रोसेस (CAP) के भाग के रूप में एक पर्सनल इंटरव्यू के बाद वेरिफिकेशन के जरिए एडमिशन मिलता है. इसके अलावा यहां  PHD भी कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iimranchi.ac.in देखें.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gangster Aman Sahu Encounter: कैसे हुआ Lawrence के करीबी का एनकाउंटर? PK Singh से जानिए
Topics mentioned in this article