JAC 12th Result 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने JAC इंटर (कक्षा 12) आर्ट्स, कॉमर्स, वोकेशनल परिणाम 2022 की घोषणा आज, 30 जून को कर दी है. झारखंड 12वीं बोर्ड का परिणाम 2022 अब आधिकारिक वेबसाइट- jacresults पर उपलब्ध है. कॉम. जेएसी इंटर 12वीं के परिणाम डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा. जैक बोर्ड रिजल्ट 2022 देखने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.
झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 अपडेट
आर्ट्स, कॉमर्स, वोकेशनल स्ट्रीम के लिए झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2022 jac.nic.in, jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध है. जेएसी इंटर का रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से भी चेक किया जा सकता है. जेएसी 12वीं आर्ट्स रिजल्ट, जेएसी 12वीं कॉमर्स रिजल्ट और जेएसी 12वीं वोकेशनल रिजल्ट अपने मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से देखने के लिए RESULT <SPACE> JAC12 <SPACE> रोल कोड <SPACE> रोल नंबर टाइप करें और 56263 पर भेज दें.
झारखंड जैक बोर्ड 12वीं रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक
JAC 12th Arts Result 2022: Direct Link
JAC 12th Commerce Result 2022: Direct Link
JAC 12th Vocational Result 2022: Direct Link
इस साल झारखंड बोर्ड इंटर की परीक्षा में करीब एक लाख छात्र शामिल हुए थे. कक्षा 12 की परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है.