झारखंड : 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पास करने वाली बिरहोर जनजाति की पहली छात्रा बनीं रश्मि

झारखंड में विलुप्त होने के कगार पर खड़ी बिरहोर जनजाति की रश्मि रामगढ़ जिले में इस समुदाय की पहली ऐसी छात्रा हैं जिन्होंने 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की है. रामगढ़ जिले के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
झारखंड : 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पास करने वाली बिरहोर जनजाति की पहली छात्रा बनीं रश्मि
नई दिल्ली:

झारखंड में विलुप्त होने के कगार पर खड़ी बिरहोर जनजाति की रश्मि रामगढ़ जिले में इस समुदाय की पहली ऐसी छात्रा हैं जिन्होंने 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की है. रामगढ़ जिले के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

जिले की उपायुक्त माधवी मिश्रा के मुताबिक रश्मि बिरहोर पश्चिमी बोकारो के बिरहोर टोला में रहने वाली अपने परिवार की पहली ऐसी छात्रा हैं, जिन्होंने द्वितीय श्रेणी के साथ 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है.

मिश्रा ने कहा, “जिला प्रशासन इस जनजाति के सदस्यों की स्थिति में सुधार लाने को लेकर गंभीर है. हम उसे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. टाटा स्टील ने यह उपलब्धि हासिल करने में रश्मि की मदद की है."

रश्मि हजारीबाग के सेंट रॉबर्ट स्कूल की छात्रा थीं. बिरहोर झारखंड की आदिम जनजातियों में से एक है। वर्तमान में राज्य में जनजाति के लगभग 11,000 लोग रहते हैं.

रश्मि ने इस उपलब्धि पर कहा, " मेरे माता-पिता चाहते हैं कि मैं बहुत मेहनत के साथ पढ़ाई करूं और भविष्य में बेहतर परिणाम लेकर आऊं। टाटा स्टील फाउंडेशन मेरी बहुत मदद कर रहा है."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP के Sambhal से Bulandshahr तक मंदिरों और तहखानों का हुजूम, UP का “मंदिर मार्ग” किस जगह?
Topics mentioned in this article