Jharkhand JAC 10th, 12th Science Results 2022 Declared: झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर साइंस के परीक्षा परिणाम घोषित

Jharkhand JAC 10th, 12th Science Results 2022 Declared: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची ने आज मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. झारखंड बोर्ड के कक्षा 12वीं साइंस के नतीजे जारी किए गए हैं.

Advertisement
Read Time: 5 mins
J
नई दिल्ली:

Jharkhand JAC 10th, 12th Science Results 2022 Declared: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची ने आज मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. झारखंड बोर्ड के कक्षा 12वीं साइंस के नतीजे जारी किए गए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के शिक्षा मंत्री ने जेएससी 10वीं रिजल्ट और जेएसीस इंटर साइंस रिजल्ट की घोषणा की है. छात्रों को बता दें कि इंटर  आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा. इस साल मैट्रिक की परीक्षाएं 24 मार्च से 20 अप्रैल तक हुई थी. इसमें राज्य के 3,99,920 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से 25 अप्रैल तक हुई थी. जेएसीस कक्षा 10वीं (JAC Matric 10th exams) और जेएससी कक्षा12वीं रिजल्ट  (JAC Inter 12th exams) की घोषणा एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जारी किया गया है.

JAC Result 2022 Class 10, 12: ऐसे करें चेक 

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर जाएं.

2.नामित जेएसी झारखंड बोर्ड परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3.रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर लॉग-इन करें.

4. इसके बाद जेएसी कक्षा 10वीं माध्यमिक, 12वीं इंटर का परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5. इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.

Featured Video Of The Day
Assembly Elections 2024 Exit Poll: NDTV Poll Of Polls से समझिए हरियाणा के एग्जिट पोल का सार