Jharkhand JAC 12th Result 2021: जारी हुए 12वीं के परिणाम, ऐसे चेक कें साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के स्कोर

Jharkhand Board JAC 12th result 2021: झारखंड कक्षा 12 बोर्ड के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जिन छात्रों ने खुद को कक्षा 12वीं के लिए पंजीकृत किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट्स - jacresults.com, और jac.jharkhand.gov.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जेएसी 12वीं रिजल्ट 2021 में साइंस स्ट्रीम में 64 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

Advertisement
Read Time: 5 mins
J
नई दिल्ली:

Jharkhand Board JAC 12th result 2021: झारखंड कक्षा 12 बोर्ड के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जिन छात्रों ने खुद को कक्षा 12वीं के लिए पंजीकृत किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट्स - jacresults.com, और jac.jharkhand.gov.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं.  शिक्षा मंत्री ने कहा कि जेएसी 12वीं रिजल्ट 2021 में साइंस स्ट्रीम में 64 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

कक्षा 12 जेएसी के परिणाम पिछले साल 17 जुलाई को घोषित किए गए थे. आर्ट्स और कॉमर्स के लिए कुल पास प्रतिशत क्रमशः 82.53% और 77.37% था (डायरेक्ट रिजल्ट चेक करने के लिए यहां करें क्लिक)

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने प्रेस कांफ्रेंस कर नतीजों की घोषणा की. जेएसी 12वीं परिणाम 2021 को वैकल्पिक योजना के आधार पर तैयार किया गया है. बोर्ड को इस साल COVID-19 महामारी के मद्देनजर कक्षा 10 और कक्षा 12वीं की फाइनल परीक्षा रद्द करनी पड़ी.

Jharkhand Board JAC 12th result: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट -jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2-  रिजल्ट लिंक पर जाएं.

स्टेप 3-  फिर "Jharkhand Board JAC 12th result" पर क्लिक करें.

स्टेप 4- अब मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 5- रिजल्ट आपके सामने होगा.

Featured Video Of The Day
NDTV Yuva Conclave | Dark Comedy से खुलता है दिमाग: Comedian Gaurav Gupta | NDTV India