Jharkhand Board JAC 10th result 2021: जारी हुए रिजल्ट, यहां जानें- कैसे करना है चेक

Jharkhand Board JAC 10th result 2021: 10वीं के परिणाम जारी हो गए हैं. इस साल बोर्ड में 95.93% छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Jharkhand Board JAC 10th result 2021: जारी हुए रिजल्ट, यहां जानें- कैसे करना है चेक
नई दिल्ली:

Jharkhand Board JAC 10th result 2021:  झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. 10वीं की परीक्षा के लिए नामांकित छात्र वेबसाइट jacresults.com, jac.nic.in, jharresults.nic.in, और jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं. कक्षा 10 की परीक्षा पहले कोविड -19 दूसरी लहर के कारण रद्द कर दी गई थी. मूल्यांकन मानदंड के अनुसार, कक्षा 10 के छात्रों का मूल्यांकन कक्षा 9 में प्राप्त अंकों के आधार पर किया गया है.  इस साल बोर्ड में 95.93% छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है.

इस साल बोर्ड ने 95.93% छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है.  JAC कक्षा 10 के 2.70 लाख से अधिक छात्रों को प्रथम श्रेणी में शामिल किया है. कक्षा 10वीं की परीक्षा में बैठने के लिए 4 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था.

Jharkhand Board JAC 10th result: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट -jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2-  रिजल्ट लिंक पर जाएं.

स्टेप 3-  फिर "Jharkhand Board JAC 10th result" पर क्लिक करें.

स्टेप 4- अब मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 5- रिजल्ट आपके सामने होगा.

राज्य में कोविड -19 मामलों में वृद्धि के कारण JAC ने इस साल कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की। झारखंड के मुख्यमंत्री, हेमन सोरेन ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षा रद्द करने की घोषणा करते हुए कहा, "आज, कोविड -19 से उत्पन्न परिस्थितियों और छात्रों और अभिभावकों की मांग को देखते हुए, मैंने कक्षा 10 वीं और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है. इस सत्र के लिए झारखंड परीक्षा परिषद द्वारा आयोजित किया जाना है.

Advertisement

साल 2020 में कुल 3,85,144 छात्र अपनी मैट्रिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, जिनमें से 2,88,928 ने इसे पास किया था. पिछले साल, कक्षा 10 का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.01 प्रतिशत था जो पिछले सात वर्षों में सबसे अधिक है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UPSC Result 2024: Shakti Dubey ने किया UPSC Civil Services Exam टाॅप, मां-बाप ने बताई वजह