JAC 12th Arts, Commerce Results 2022: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट 2022 घोषित

JAC Inter 12th Result 2022: झारखंड अधिविध परिषद् ने आज आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए JAC इंटर (कक्षा 12) का परिणाम घोषित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
झारखंड बोर्ड आर्ट्स और कॉमर्स बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है.

JAC Inter 12th Result 2022: झारखंड बोर्ड ने गुरुवार, 30 जून को आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के लिए झारखंड बोर्ड इंटर (कक्षा 12) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. झारखंड बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 अब jac.jharkhand.gov पर चेक करने के लिए उपलब्ध है. JAC 12वीं आर्ट्स में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97.43 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि 92.75 प्रतिशत छात्र झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स परीक्षा 2022 में सफल हुए.

कक्षा 12 जेएसी रिजल्ट 2022 jac.nic.in, jacresults.com पर भी देखे जा सकते हैं. छात्र प्रवेश पत्र पर दिए गए रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2022 की जांच कर सकते हैं.

झारखंड बोर्ड परीक्षा 2022 पास करने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने वालों को कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा.

ये भी पढ़ें- JAC 12th Result 2022: झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट 2022 घोषित, JAC बोर्ड रिजल्ट डायरेक्ट लिंक 

JAC 12th Arts, Commerce Result 2022: झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स रिजल्ट थोड़ी ही देर में, SMS और DigiLocker पर करें चेक 

Advertisement

झारखंड बोर्ड 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड करने के बाद छात्रों को अपना नाम, विषय, स्कूल का नाम और रोल नंबर सत्यापित करना होगा. छात्रों को भी अपने नाम की वर्तनी की जांच करनी चाहिए. इंटर की मार्कशीट में किसी भी तरह की विसंगति के मामले में, उन्हें जल्द से जल्द झारखंड बोर्ड के अधिकारियों से संपर्क करना होगा.

Featured Video Of The Day
Chhath Puja की शुरुआत, लेकिन दिल्ली में श्रद्धालु गंदे पानी में स्नान और पूजा करने को मजबूर