JEECUP Counselling 2024: जेईईसीयूपी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग शुरू, रेडी कर लें ये 10 डॉक्यूमेंट

JEECUP Counselling 2024: जेईईसीयूपी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग आज से शुरू हो रही है. स्टूडेंट को आवंटित संस्थानों में अपने सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ रिपोर्ट करना होगा.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
JEECUP Counselling 2024: जेईईसीयूपी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग शुरू
नई दिल्ली:

JEECUP Counselling 2024 Round 1: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल पॉलिटेक्निक , उत्तर प्रदेश (JEECUP 2024) ने आज यानी 12 जुलाई से जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2024 के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिन छात्रों ने यूपीजेईई यानी यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर काउंसलिंग के लिए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की प्राथमिकताएं भर सकते हैं. जेईईसीयूपी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन करने और चॉइस भरने की अंतिम तिथि 14 जुलाई है. स्टूडेंट द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर सीट आवंटन का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा. सीट आवंटित उम्मीदवारों को 16 से 19 जुलाई के बीच सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके बाद स्टूडेंट को आवंटित संस्थानों में अपने सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ रिपोर्ट करना होगा. स्टूडेंट अपनी सीट को 21 जुलाई तक विदड्रॉ कर सकते हैं.

CUET UG Result 2024: एनटीए सीयूईटी रिजल्ट को फाइनल करने में लगा, सीयूईटी यूजी रिजल्ट की तारीख जल्द होगी जारी

जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज( JEECUP Counselling 2024 Required Documents)

  1. जेईईसीयूपी 2024 एडमिट कार्ड

  2. जेईईसीयूपी 2024 रैंक कार्ड

  3. जेईईसीयूपी काउंसलिंग आवंटन पत्र

  4. योग्यता परीक्षा की मार्कशीट और प्रमाण पत्र

  5. चरित्र प्रमाण पत्र

  6. प्रवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  7. आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  8. दो फोटो

  9. निवास प्रमाण पत्र

  10. उपर्युक्त दस्तावेजों की फोटोकॉपी के दो सेट

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा दोबारा होगी, 15 से 19 जुलाई के बीच होगा परीक्षा का आयोजन 

जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन कैसे करें| How to apply for JEECUP counselling 2024? 

  • सबसे पहले स्टूडेंट जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.

  • विकल्प भरने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

  • आवश्यक क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और निर्देश पढ़ें.

  • वरीयताओं के क्रम में विकल्प भरें.

  • सबमिट करें और पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें.

MHT CET 2024: बीई, बीटेक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई तक स्थगित, नोटिस जारी 

Featured Video Of The Day
Justice Shekhar Yadav के विवादित बयान SC की फटकार
Topics mentioned in this article