JEECUP Counselling 2022: यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स, देखें लिस्ट 

JEECUP Counselling 2022: जेईईसीयूपी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admission.nic.in पर जाएं. 

Advertisement
Read Time: 19 mins
JEECUP Counselling 2022: यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स, देखें पूरी लिस्ट 
नई दिल्ली:

JEECUP Counselling 2022: उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (JEECUP) ने जेईईसीयूपी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार  JEECUP Counselling 2022 में भाग लेने के लिए काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 सितंबर, 2022  से शुरू हो गई है. जेईईसीयूपी काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की चरणबद्ध प्रक्रिया का पालन करना होगा. इसके साथ ही उन्हें च्वाइस फिलिंग एंड लॉकिंग, काउंसलिंग फी पेमेंट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से भी गुजरना होगा. जेईईसीयूपी काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को कुछ डॉक्यूमेट्स को ऑनलाइन अपलोड भी करना होगा. 

नेशनल मेडिकल कमिशन ने NEET PG 2022 की संभावित तिथियों का किया ऐलान, पंजीकरण 15 सितंबर से शुरू

काउंसलिंग के आठ राउंड

जेईईसीयूपी 2022 काउंसलिंग के आठ राउंड होंगे, जो 7 सितंबर 2022 से शुरू होगी और 25 अक्टूबर तक चलेगी. 

तीन हजार काउंसलिंग फीस

जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2022 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग फी भी देना होगा. काउंसलिंग फीस के रूप में उम्मीदवारों को 3000 रुपये सिक्योरिटी मनी देनी होगी. 

Advertisement

NEET Result 2022 Out: मेडिकल की एंट्रेंस परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स की फुल लिस्ट देखें

Advertisement

ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी

1. जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड

2. जेईईसीयूपी 2022 रैंक कार्ड

3. जेईईसीयूपी काउंसलिंग अलॉटमेंट लेटर

4. क्वालिफाइंग एग्जामिनेशन मार्कशीट और सर्टिफिकेट

5. केरेक्टर सर्टिफिकेट

6. माइगरेशन सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)

7. रिजर्वेशन सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)

8. दो फोटो

9. मूल निवासी प्रमाण पत्र

10. इसके अलावा उपर्युक्त सभी दस्तावेजों की दो सेट फोटोकॉपी

JEECUP Counselling 2022: रजिस्ट्रेशन कैसे करें

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.

2.जेईईसीयूपी काउंसलिंग पंजीकरण लिंक पर टैप करें.

3.प्रारंभिक पंजीकरण पूरा करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, आवेदन संख्या, नाम और जन्म तिथि दर्ज करें.

4.एक बार पंजीकृत होने के बाद, एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को नया पासवर्ड बनाना होगा. 

5.अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 

6.च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें.

7. स्क्रीन पर मौजूद प्राथमिकताओं के अनुसार कॉलेज और शाखाएं एड करें.

8. यदि उम्मीदवार विकल्पों से संतुष्ट हैं तो उन्हें विकल्पों को लॉक करना होगा.

9. अंत में आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.

NEET Result 2022 Declared: नीट यूजी में उत्तीर्ण छात्रों के लिए देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट ये रही

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्यों नहीं बन पाता दुर्घटनाओं से मुक्ति का कर्तव्य पथ ?

Featured Video Of The Day
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, 5 आतंकवादी ढेर, दो सैनिक शहीद