Jeecup Counselling 2022: राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट jeecup.admissions.nic.in पर होगा जारी

Jeecup Counselling 2022: जेईईसीयूपी 2022 राउंड 3 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट आज शाम तक आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जारी किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Jeecup Counselling 2022: जेईईसीयूपी राउंड 3 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट आज
नई दिल्ली:

Jeecup Counselling 2022: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद पॉलिटेक्निक उत्तर प्रदेश यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2022 राउंड 3 सीट आवंटन का रिजल्ट आज यानी 19 सिंतबर 2022 को जारी करेगा. यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग ( UP Polytechnic Counselling) में भाग ले चुके उम्मीदवार जेईईसीयूपी 2022 राउंड 3 सीट आवंटन रिजल्ट (JEECUP 2022 Round 3 Seat Allotment results) आधिकारिक वेबसाइट - jeecup.admissions.nic.in पर देख सकेंगे. फिलहाल JEECUP 2022 काउंसलिंग चल रही है. राज्य के विभिन्न जिला केंद्रों में राउंड 3 के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया हो रही है. इसके काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश के कॉलेजों के पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा. यूपी पॉलिटेक्निक सीट आवंटन का रिजल्ट आज शाम तक जारी किया जा सकता है. 

RPSC RAS 2021: सेवा प्राथमिकता क्रम और विस्तृत आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज से शुरू, जानें क्या है लास्ट डेट

सीट आवंटन के बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2022 को ऑनलाइन जांचने के लिए उम्मीदवारों को अपने जेईईसीयूपी आवेदन संख्या और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी. जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2022 राउंड 3 के रिजल्ट के जारी होने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड में भाग लेना होगा. डॉक्यूमेट्स वेरिफिकेशन राउंड 20 से 22 सितंबर 2022 तक चलेगी. इस दौरान उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक डॉक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित होना होगा. 

Advertisement

NEET UG Counselling 2022: नीट यूजी काउंसलिंग पर आई लेटेस्ट अपडेट, काउंसलिंग 25 सितंबर से शुरू

जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2022 रिजल्ट या सीट आवंटन रिजल्ट उम्मीदवारों द्वारा भरे और लॉक किए गए विकल्पों द्वारा निर्धारित किए जाते हैं. बता दें कि यूपी पॉलिटेक्निक की कक्षाएं 24 सिंतबर 2022 से शुरू होंगी.

Advertisement

IGNOU July 2022: जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ी

Advertisement

MMS लीक मामला : क्या वाक़ई एक छात्रा ने बनाई 60 से ज़्यादा छात्राओं की नहाते हुए वीडियो?

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?
Topics mentioned in this article