JEECUP आंसर-की 2022 जारी, डायरेक्ट लिंक और डाउनलोड करने का तरीका यहां देखें

JEECUP Answer Key 2022: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का आंसर-की 2022 आज जारी कर दिया गया है. जेईईसीयूपी आंसर-की डाउनलोड लिंक jeecup.admissions.nic.in पर सक्रिय कर दिया गया है, जिसे नीचे दिए स्टेप से डाउनलोड किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
JEECUP आंसर-की 2022 जारी
नई दिल्ली:

JEECUP Answer Key 2022: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश (Joint Entrance Examination Council Uttar Pradesh) द्वारा उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Uttar Pradesh Joint Entrance Examination) का आंसर-की 2022 आज जारी कर दिया गया है. डायरेक्ट लिंकः JEECUP Answer Key 2022
जेईई सीयूपी आंसर-की डाउनलोड लिंक jeecup.admissions.nic.in पर सक्रिय कर दिया गया है. जिन छात्रों ने यूपी जेईई परीक्षा दी है, वे वेबसाइट पर जाएं, अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर यूपी जेईई आंसर-की 2022 को देख और डाउनलोड कर सकते हैं.डायरेक्ट लिंकः JEECUP Answer Key 2022

जेईई सीयूपी आंसर-की 2022 के साथ, यूपी जेईई काउंसिल ने सभी समूह के लिए प्रश्न पत्र और आंसर-की भी जारी की है. उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (पॉलिटेक्निक) - 2022 का आयोजन 27 जून से 30 जून, 2022 के बीच किया गया था. अब स्थायी जेईई सीयूपी 2022 आंसर-की  आधिकारिक साइट से डाउनलोड किया जा सकता है. ये भी पढ़ें ः CBSE 10th Result 2022: 4 जुलाई को आएगा सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022, इन जगहों पर जारी होंगे नतीजे

यूपी जेईई काउंसिल ने जेईई सीयूपी आंसर-की को jeecup entry.nic.in पर जाकर चुनौती भी दे सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान भी करना होगा. बता दें कि परीक्षा आयोजित करने वाले अधिकारी प्राप्त चुनौतियों का अवलोकन करेंगे और उसके बाद ही अंतिम आंसर-की जारी करेंगे.  ये भी पढ़ें ः CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज, Digilocker और SMS से सीबीएसई परिणाम ऑनलाइन कैसे देखें जानें

CBSE Results 2022: सीबीएसई ने लॉन्च किया 'परीक्षा संगम' टैब, सभी परीक्षा गतिविधियों के लिए एक पोर्टल

JEECUP Answer Key 2022: आंसर-की चेक करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें-

1. यूपी जेईई (पॉलिटेक्निक) की आधिकारिक वेबसाइट - jeecup.nic.in ब्राउज़ करें.

2. लिंक पर क्लिक करें, "प्रश्न और उत्तर चुनौती ऑनलाइन परीक्षा UPJEE-2022."

3. नए पेज पर, आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और जेईईसीयूपी उत्तर कुंजी 2022 प्रदर्शित की जाएगी.

4. जेईई सीयूपी उत्तर कुंजी की जांच करें और अपने डिवाइस पर पीडीएफ डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान