JEECUP 2024 Exam: यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा आज से शुरू, बड़े कड़े हैं परीक्षा के नियम, नहीं माना तो पड़ जाएगा भारी

JEECUP 2024 Exam: यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा 13 जून से शुरू हो रही है. राज्य के 207 परीक्षा केंद्रों पर 4 लाख से अधिक बच्चे परीक्षा देंगे. परीक्षा तीन पालियों में होगी, जिसमें भाग लेने के लिए छात्रों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा.

Advertisement
Read Time: 4 mins
JEECUP 2024: यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा आज से शुरू
नई दिल्ली:

UP Polytechnic Pariksha 2024: यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा आज यानी 13 जून से शुरू हो रही है, जो 20 जून तक चलेगी.  राजधानी लखनऊ में 15 केंद्रों समेत राज्यभर में कुल 207 परीक्षा केंद्रों पर तीन पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आज यह परीक्षा आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है, जो 10.30 बजे तक चलेगी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षा शाम 4 बजे से 6.30 बजे तक होगी. छात्रों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. इसके साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में किसी दूसरे परीक्षार्थी से सामान का आदान-प्रदान करने और बातचीत करने की मनाही है. अगर कोई भी स्टूडेंट ऐसा करते पाया जाता है, तो उसे परीक्षा हॉल से बाहर किया जा सकता है.  

Advertisement

आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2024 क्वालीफायड उम्मीदवारों के लिए ओपन हाउस शेड्यूल, आईआईटी बांबे में 13 जून को तो IIT दिल्ली में 18 जून को

यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश (JEECUP 2024 Exam Day Guidelines) 

  1. जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड 2024 के साथ पहुंचना होगा. एडमिट कार्ड पर छात्र की फोटो और हस्ताक्षर का होना जरूरी है. 

  2. इसके साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड जैसी वैध फोटो आईडी भी साथ लेकर जाएं. 

  3. परीक्षा हॉल में नकल करने या किसी दूसरे परीक्षार्थी से बात करने पर कार्रवाई हो सकती है. 

  4. परीक्षा केंद्र पर अनधिकृत सामग्री-नोट्स, पाठ्यपुस्तकें, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, इयरफ़ोन को लेकर जाना मना है. 

  5. परीक्षा के खत्म होने तक परीक्षार्थी हॉल में बैठे रहें. 

  6. रफ वर्क के लिए केवल लेखन पैड का उपयोग करें जो परीक्षा केंद्र के अंदर दिया जाएगा. 

  7. परीक्षार्थ डेस्क, दीवार या स्क्रैच पेपर जैसी किसी अन्य सामग्री पर लिखने की आदत से बचें.

NEET 2024 की परीक्षा दोबारा होगी!, सुप्रीम कोर्ट ने NTA से मांगा जवाब, अपडेट्स

सही उत्तर पर 4 अंक, गलत पर एक कटेंगे

यूपीजेईईपी यानी उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर पोलिटेक्निक परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाती है. जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा की मीडियम इंग्लिश और हिंदी दोनों ही होता है. इस परीक्षा के प्रश्न मल्टी चॉइस वाले होते हैं. प्रश्नों की कुल संख्या 100 होती है, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक सही उत्तर के लिए छात्रों को 4 अंक मिलते हैं, जबकि गलत उत्तर दर्ज करने पर एक अंक काट लिए जाते हैं. 4 लाख से अधिक परीक्षार्थी

Advertisement

जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा राज्य के 207 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है, जिसमें 4,72, 759 परीक्षार्थी भाग लेंगे. यूपीजेईईपी परीक्षा 13 जून से 20 जून तक चलेगी. हालांकि जेईईसीयूपी, उत्तर प्रदेश ने 19 और 20 जून को रिजर्व डेट के तौर पर रखा है, जिसमें परीक्षा हो भी सकता है और नहीं भी. 17 जून को कोई परीक्षा नहीं है.

Advertisement

CTET Admit Card 2024: 7 जुलाई को होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस तारीख तक जारी होंगे

Advertisement

सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में मिलेगा दाखिला

उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश द्वारा यूपीजेईईपी (UPJEEP) यानी उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर पोलिटेक्निक का आयोजन किया जाता है. जेईईसीयूपी हर साल इस परीक्षा का आयोजन करती है. उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Topics mentioned in this article