UPJEE 2021: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने UP संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) या UPJEE 2021 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है. उम्मीदवार आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर भरकर जमा कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा 15 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. UPJEE के कुछ पेपर ऑनलाइन मोड में आयोजित किए जाएंगे, वहीं कुछ अन्य ऑफलाइन मोड में आयोजित किए जाएंगे.
ग्रुप ए, ई1 और ई2 के लिए JEECUP 2021 परीक्षा केवल ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. बाकी ग्रुपों के पेपर यानी बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई, के1, के2, के3, के4, के4, के5, के6, के7 और के8 ऑनलाइन मोड में चयनित जिलों में आयोजित किए जाएंगे.
JEECUP 2021 : ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद नाम और अन्य जानकारी की मदद से रजिस्टर करें.
- अब पूछी गई जरूरी जानकारी भरें और दास्तावेज अपलोड करें.
- एप्लिकेशन फीस का ऑनलाइन भुगतान करें.
- अब UPJEE एप्लिकेशन फॉर्म को जमा कर दें.