JEE Main 2025 में राजस्थान के पांच उम्मीदवारों को मिले 100 पर्सेंटाइल, जाने कौन हैं वे, लिस्ट में देखें नाम

Who Secured NTA 100 Score: जेईई मेन 2025 सत्र 1 की परीक्षा में 14 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. इनमें सर्वाधिक उम्मीदवार राजस्थान से हैं. राजस्थान के इन पांच उम्मीदवार का एनटीए स्कोर 100 है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JEE Main Result 2025: 14 उम्मीदवारों में राजस्थान के पांच उम्मीदवारों ने हासिल किया एनटीए 100 स्कोर
नई दिल्ली:

Rajasthan Five Candidates Secured NTA 100 Score in JEE Main 2025 Result: एनटीए ने जनवरी सत्र की जेईई मेन 2025 परीक्षा का रिजल्ट आज, 11 फरवरी को जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 14 उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं. एनटीए 100 स्कोर पाने वाले उम्मीदवारों में सबसे अधिक उम्मीदवार राजस्थान से हैं. राजस्थान के कुल पांच उम्मीदवारों ने एनटीए 100 स्कोर हासिल किया है. इन स्टूडेंट के नाम हैं- आयुष जिंदल राजित गुप्ता, सक्षम जिंदल, अरनव सिंह और ओम प्रकाश बेहरा. JEE Main 2025 Result: डायरेक्ट लिंक

JEE Main 2025 रिजल्ट, राजस्थान के आयुष सिंघल ने किया टॉप, दूसरे नंबर पर कुशाग्र गुप्ता और तीसरे नंबर पर दिल्ली के दक्ष, Topper List देखें

14 में से किस राज्य के कितने उम्मीदवार

14 उम्मीदवारों में कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता को 100 पर्सेंटाइल मिला है. दिल्ली के दक्ष और हर्ष झा का एनटीए स्कोर 100,  हैं. उत्तर प्रदेश सेश्रेयस लोहिया और सौरव ने एनटीए 100 स्कोर हासिल किया है. महाराष्ट्र के विशद जैन का एनटीए स्कोर 100, गुजरात के शिवेन विकास तोशनीवाल ने एनटीए 100 अंक, आंध्र प्रदेश के साई मनोगना गुथिकोंडा का एनटीए स्कोर 100 और तेलंगाना की बानी ब्रता माजी को एनटीए स्कोर 100 है.

JEE Main Result 2025: जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा का परिणाम घोषित, राजस्थान के आयुष सिंघल ने किया टॉप, 14 कैंडिडेट्उस को मिले 100 पर्सेंटाइल, Latest Updates यहां

Advertisement

जेईई मेन 205 टॉपर

जेईई मेन 2025 सत्र 1 टॉपर की बात करें तो पेपर 1 यानी बीई/ बीटेक की परीक्षा में राजस्थान के आयुष सिंघल ने टॉप किया है, दूसरे नंबर पर कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता और तीसरे नंबर पर दिल्ली के दक्ष हैं. आंध्र प्रदेश की साई मनोगना गुथिकोंडा 100 एनटीए स्कोर के साथ महिला टॉपर हैं.

Advertisement

JEE Main 2025 Result: जेईई मेन 2025 सत्र 1 फाइनल आंसर-की जारी, रिजल्ट पर जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

देश के बाहर इन जगहों पर हुई थी परीक्षा

जेईई मेन 2025 पेपर 1 यानी बीई/ बीटेक परीक्षा 22 से 29 जनवरी को दोनों शिफ्ट में हुई थी. एनटीए द्वारा इस परीक्षा का आयोजन देश के भीतर 304 शहरों के 618 परीक्षा केंद्रों पर और देश के बाहर 15 शहरों में किया गया था. देश के बाहर यह परीक्षा  15 शहरों मनामा, दोहा सिटी, दुबई, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत, कुआलालंपुर, काठमांडू, अबू धाबी, पश्चिम जावा, वाशिंगटन, लागोस और म्यूनिख में भी आयोजित की गई थी.

जेईई मेन 2025 रिजल्ट कहां और कैसे देखें | How to check JEE Main 2025 Result 2025 

  • सबसे पहले जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर Result for JEE(Main) 2025 Session-1 Paper-1 (B.E./B.Tech.) लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद फिर से JEE(Main) 2025 Session-1 Paper-1(B.E./B.Tech.) लिंक पर क्लिक करें. 

  • खुलने वाले पेज पर एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें. 

  • ऐसा करते ही सत्र 1 पेपर 1 का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब यहां से अपने रिजल्ट की जांच करें. 

  • जेईई मेन 2025 सत्र 1 रिजल्ट को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए सहेजें.  

Featured Video Of The Day
MahaKumbh 2025: CM Yogi ने महाकुंभ की व्यवस्था पर किस-किस को लगाई डांट