JEE Main Result 2022: जेईई मेन जून सत्र 1 का परिणाम जल्द, कट-ऑफ और पर्सेंटाइल अपडेट देखें

JEE Main Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगी. एनटीए ने पहले ही आंसर-की जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
JEE Main Result 2022: जेईई मेन जून सत्र 1 का परिणाम जल्द
नई दिल्ली:

JEE Main Result 2022: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main) सत्र 1 का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन के नतीजे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगी. एनटीए ने शनिवार, 2 जुलाई को परीक्षणों की सभी शिफ्टों के लिए जेईई मेन की आंसर-की पहले ही जारी कर दी है. चूंकि जेईई मेन कई पालियों में आयोजित किया जा रहा है और प्रत्येक पाली से जुड़ी कठिनाई के विभिन्न स्तरों पर विचार करते हुए एनटीए पर्सेंटाइल स्कोर के आधार पर सामान्यीकरण प्रक्रिया का पालन करता है.

बता दें कि बहुविकल्पीय प्रश्नों में गलत उत्तरों के लिए एक का नकारात्मक अंक अंकित है. यदि दो या दो से अधिक उम्मीदवार समान जेईई मेन एनटीए स्कोर प्राप्त करते हैं, तो जेईई टाई ब्रेकिंग मैथेडोलॉजी (tie-breaking methodology) का पालन करेगा.

जेईई मेन सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन (JEE Main session 2 registration)

इस बीच, जेईई मेन सत्र 2 पंजीकरण लिंक फिर से खोल दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार अब 9 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि जेईई मेन सत्र 2 21 जुलाई से 30 जुलाई, 2022 के बीच आयोजित होने वाला है.

जेईई मेन सत्र का रिजल्ट ( JEE Main Result Date 2022)
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने अभी तक जून सत्र 1 परीक्षा के लिए जेईई मेन परिणाम 2022 की तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि एनटीए जल्द ही जेईई मेन सत्र 1 के परिणामों को जारी करेगा. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. 

JEE Main Result 2022: बीई, बीटेक टाई-ब्रेकिंग नियम

बीई और बीटेक अंकों को डिसेंडिंग ऑर्डर में निम्नलिखित तरीके से सॉल्व किया जाएगा-

1.NTA स्कोर इन मैथमेटिक्स उसके बाद

2.NTA स्कोर इन फिजिक्स, उसके बाद

3.NTA स्कोर इन केमिस्ट्री, उसके बाद

4.परीक्षा में सभी विषयों में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद

5.परीक्षा में गणित में प्रयास किए गए गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद

6.परीक्षा में भौतिक विज्ञान में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद

7.परीक्षा में रसायन विज्ञान में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार के बाद

8.उम्र में बड़े उम्मीदवार उसके बाद

9.एसेंडिंग ऑर्डर में एप्लीकेशन नंबर.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश