JEE Main 2022: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन आंसर-की (JEE Main 2022 answer key) पर आपत्ति उठाने का अंतिम दिन आज, 4 जुलाई है. इस बीच, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने आंसर-की को चुनौती देने की अवधि बढ़ा दी है. इससे पहले, उम्मीदवारों को आज शाम 5 बजे तक जेईई मेन आंसर-की को चुनौती देने का विकल्प दिया गया था, जिसे बढ़ाकर 11:50 बजे कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन 2022 आंसर-की पर आपत्तियां उठा सकते हैं.
JEE Main 2022 Answer Key Challenge Extended Date Notification
ये भी पढ़ें ः CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई 10वीं के नतीजे आज, इन वेबसाइटों से कर सकेंगे चेक
CBSE 10th Result 2022: 4 जुलाई को आएगा सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022, इन जगहों पर जारी होंगे नतीजे
एनटीए के अनुसार, "प्रोसेसिंग फी का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/पेटीएम के माध्यम से 4 जुलाई, 2022 तक (रात 11:50 बजे तक) किया जा सकता है. प्रोसेसिंग फी के बिना रसीद के किसी भी चुनौती पर विचार नहीं किया जाएगा. चुनौतियों को किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा." उम्मीदवार 200 रुपये प्रति प्रश्न के शुल्क का भुगतान करके आंसर-की को चुनौती दे सकते हैं.
JEE Main 2022 Answer Key: आपत्ति कैसे दर्ज कराएं
1.आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2.होमपेज पर, "क्यूपी / प्रतिक्रियाओं के लिए यहां क्लिक करें और जेईई (मुख्य) 2022 सत्र 1 चुनौती के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी" लिंक पर क्लिक करें.
3.अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
4.जेईई मेन उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
5.आपत्ति उठाने के लिए, उम्मीदवारों को उस प्रश्न संख्या का चयन करना होगा जिसे वे चुनौती देना चाहते हैं.
6.अब, वैकल्पिक उत्तर का चयन करें और आवश्यकतानुसार कोई भी दस्तावेज़ अपलोड करें.
7.इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए शुल्क का भुगतान करें. अंत में OK बटन पर क्लिक करें.
8.अब दस्तावेज़ डाउनलोड करें, आगे के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लें.
उम्मीदवार आवेदन संख्या और जन्म तिथि / पासवर्ड का उपयोग करके जेईई मेन 2022 अनंतिम आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई (मेन) - 2022 से संबंधित अधिक स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर भी सकते हैं.