JEE Main 2022: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Examination) (JEE) मेन 2022 सेशन 1 आंसर की 2 जुलाई को जारी कर दी गई है. जेईई मेन सेशन 1 आंसर की 2022 पेपर 1 (बीई/बीटेक) और पेपर 2 (बीआर्च/बीप्लानिंग) दोनों के लिए जारी कर दी गई है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in के माध्यम से जेईई मेन पेपर 1 और पेपर 2 की प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. ये भी पढ़ें- JEE Main 2022: जेईई मेन आंसर की में बदलाव का मौका, उत्तर कुंजी से संतुष्ट नही हैं तो ऐसे करे चैलें
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन सत्र 1 के उम्मीदवार की रिस्पांस शीट और प्रश्न पत्र भी जारी किया है. किसी भी तरह की विसंगति के मामले में, उम्मीदवार 4 जुलाई (शाम 5 बजे तक) तक जेईई मेन उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं. आपत्तियां उठाने के लिए, उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. बता दें कि, शुल्क गैर-वापसी योग्य है, यानी ये शुल्क लौटाया नहीं जाएगा.
शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और पेटीएम के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है. एनटीए ने नोटिफिकेशन में कहा है कि, "प्रोसेसिंग फीस प्राप्त किए बिना किसी भी चुनौती पर विचार नहीं किया जाएगा. चुनौतियों को किसी अन्य माध्यम से भी स्वीकार नहीं किया जाएगा."
ये भी पढ़ें- JEE Main 2022: जेईई मेन सेशन 2 के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, जल्द करें
JEE Main 2022: एनटीए ने सत्र 2 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोला, ऐसे करें फॉर्म में सुधार
आपत्तियों पर विचार करने के बाद, एनटीए फाइनल आंसर की जारी करेगा और उसके बाद परिणाम घोषित करेगा.
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, "उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों का सत्यापन विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा किया जाएगा. यदि किसी भी उम्मीदवार की चुनौती सही पाई जाती है, तो उत्तर कुंजी में बदलाव किया जाएगा. बदले गए फाइनल आंसर की के आधार पर ही रिजल्ट तैयार और घोषित किया जाएगा. किसी भी उम्मीदवार को उसकी चुनौती की स्वीकृति / अस्वीकृति के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा. चुनौती के बाद विशेषज्ञों द्वारा अंतिम रूप जारी की गई आंसर की अंतिम होगी. 04 जुलाई 2022 (शाम 05 बजे तक) के बाद स्वीकार किसी भी चुनौती को स्वीकार नहीं किया जेगा."
JEE Main 2022 Answer Key: चुनौती कैसे करें
- ऑफिशियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध, "Click here for QP / Responses and Provisional Answer Keys of JEE(Main) 2022 Session 1 for Challenge" लिंक पर क्लिक करें.
- अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- जेईई मेन आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
- चुनौती के लिए, उम्मीदवारों को उस प्रश्न संख्या का चयन करना होगा जिसे वे चुनौती देना चाहते हैं.
- अब, वैकल्पिक उत्तर का चयन करें और आवश्यकतानुसार कोई भी दस्तावेज़ अपलोड करें.
- प्रक्रिया को पूरा करने के लिए शुल्क का भुगतान करें.
जेईई मेन 2022 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 कल? डायरेक्ट लिंक, वेटेज यहां देखें