JEE Main 2024 सत्र 1 की परीक्षा का आंसर-की जारी, रिजल्ट की घोषणा अगले हफ्ते, अपडेट्स

JEE Main Answer Key 2024: एनटीए ने जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए आंसर-की जारी कर दिया है, जिसपर 8 फरवरी तक ऑब्जेक्शन दर्ज किया जा सकता है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक जेईई मेन परीक्षा के नतीजे अगले हफ्ते तक जारी किए जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
JEE Main 2024 आंसर-की जारी
नई दिल्ली:

JEE Main 2024 Session 1 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2024 का आंसर-की जारी कर दिया है. आंसर-की के साथ जेईई मेन रेस्पांस शीट 2024 भी जारी की गई है, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं जेईई मेन 2024 आंसर-की (JEE Main 2024 Answer Key) ऑब्जेक्शन विंडो भी एक्टिव कर दिया गया है, जो उम्मीदवार आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं, वे वेबसाइट पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. एनटीए ने फिलहाल जेईई मेन का प्रोविजनल आंसर-की जारी किया है. उम्मीदवार जेईई मेन सत्र 1 प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ 8 फरवरी की रात 11 बजे तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं. अभ्यर्थियों से आंसर-की पर आपत्तियों के मिलने के बाद जेईई मेन 2024 फाइनल आंसर-की और जेईई मेन 2024 रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार जेईई मेन सत्र 1 रिजल्ट की घोषणा सोमवार, 12 फरवरी को की जाएगी. 

JEE Main 2024 Session 1 Answer Key Link

JEE Advanced 2024 के लिए जेईई परीक्षा में पास होना ही नहीं बल्कि ये क्राइटेरिया भी जरूरी

जेईई मेन 2024 ऑब्जेक्शन फीस

जेईई मेन आंसर-की को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी. ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये प्रोसेसिंग फीस देना होगा. प्रोसेसिंग फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, स्टूडेंट देखें ये लेटेस्ट अपडेट

जेईई मेन 2024 सत्र 2 

बता दें कि जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जेईई सत्र 1 की परीक्षा में करीब 20 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. फिलहाल जेईई मेन 2024 सत्र 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है, जो 2 मार्च तक चलेगी. जेईई मेन दूसरे सत्र की परीक्षा का आयोजन 1 अप्रैल को किया जाएगा. इस परीक्षा में पीसीएम ग्रुप से 12वीं की परीक्षा पास कर चुके या करने वाले उम्मीदवार भाग ले सकते हैं.

Advertisement

MP Board 10th Exam 2024: एमपी बोर्ड 10वीं हिंदी का पेपर लीक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पेपर, सचिव का आया बयान

Advertisement

जेईई मेन आंसर-की 2024 कैसे डाउनलोड करें | How to download the JEE Main Answer Key 2024

  • जेईई मेन 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.

  • जेईई मेन आंसर-की सत्र 1 लिंक पर क्लिक करें.

  • आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें.

  • इसके बाद आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगा.  

  • अब जेईई मेन आंसर-की डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
IND vs AUS BREAKING: Australia ने शुरु की बल्लेबाजी, पहली पारी में भारत ने बनाए 185 रन, All Out