JEE Main 2025 रिजल्ट में लड़कों ने मारी बाजी, लड़कियां रह गईं पीछे, केवल एक महिला उम्मीदवार को मिले 100 एनटीए स्कोर 

JEE Main Result 2025 Topper: इस साल जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा में महिलाएं पिछड़ गई हैं. 100 एनटीए स्कोर पाने वाले 14 उम्मीदवारों में से एक केवल महिला उम्मीदवार हैं. वह महिला आंध्र प्रदेश से हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
JEE Main 2025 रिजल्ट में लड़कों ने मारी बाजी, लड़कियां रह गईं पीछे
नई दिल्ली:

JEE Main Result 2025 Session 1 Female Topper: देश में इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई मेन का रिजल्ट (JEE Main 2025 Result) घोषित कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज, 11 फरवरी की शाम में जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है. यह रिजल्ट 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए जारी किया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा में महिलाएं पिछड़ गई हैं. जनवरी सत्र की जेईई परीक्षा में 14 उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल मिला है. वहीं एनटीए 100 स्कोर पाने वाले 14 उम्मीदवारों में सिर्फ एक महिला उम्मीदवार ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है. आंध्र प्रदेश की साई मनोगना गुथिकोंडा 100 एनटीए स्कोर के साथ महिला टॉपर हैं.  JEE Main 2025 Result: डायरेक्ट लिंक

JEE Main 2025 में राजस्थान के पांच उम्मीदवारों को मिले 100 पर्सेंटाइल, जाने कौन हैं वे, लिस्ट में देखें नाम

जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा में 100 एनटीए स्कोर पाने वाले 14 उम्मीदवारों में 13 उम्मीदवार पुरुष और एक महिला उम्मीदवार हैं. पुरुष उम्मीदवार के नाम- आयुष सिंघल-राजस्थान, कुशाग्र गुप्ता-कर्नाटक, दक्ष-दिल्ली (एनसीटी), हर्ष झा- दिल्ली (एनसीटी), राजित गुप्ता-राजस्थान, श्रेयस लोहिया-उत्तर प्रदेश, सक्षम जिंदल-राजस्थान, सौरव-उत्तर प्रदेश, विषाद जैन-महाराष्ट्र, अरनव सिंह -राजस्थान, शिवेन विकास तोषनीवाल-गुजरात, ओम प्रकाश बेहेरा- राजस्थान और बानी ब्रता माजी-तेलंगाना से हैं. महिला उम्मीदवार का नाम साई मनोगना गुथिकोंडा हैं. वह आंध्र प्रदेश से हैं, उन्हें जेईई मेन 2025 सत्र 1 में 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है.साई मनोगना गुथिकोंडा का आवेदन नंबर 250310564942 है.

Advertisement

JEE Main 2025 रिजल्ट, राजस्थान के आयुष सिंघल ने किया टॉप, दूसरे नंबर पर कुशाग्र गुप्ता और तीसरे नंबर पर दिल्ली के दक्ष, Topper List देखें

Advertisement

सीएसएबी ने पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए 2,000 सीटें आरक्षित कीं

केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (सीएसएबी) ने आज, 11 फरवरी को घोषणा की है कि एनआईटी प्रणाली में पूर्वोत्तर (एनई) राज्यों के लिए 2,000 सीटें आरक्षित होंगी, जिसमें पूर्वोत्तर केंद्र शासित प्रदेश (एनईयूटी) श्रेणी के लिए 740 सीटें होंगी.

Advertisement

JEE Main Result 2025: जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा का परिणाम घोषित, राजस्थान के आयुष सिंघल ने किया टॉप, 14 कैंडिडेट्उस को मिले 100 पर्सेंटाइल, Latest Updates यहां

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran की "Blood Rain" का रहस्य! खून जैसी लाल बारिश का असली कारण | Shocking Nature Phenomenon | Hormuz