JEE Main 2025: जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 जनवरी को, 331 शहरों में होगी परीक्षा, 13 लाख से अधिक स्टूडेंट लेंगे भाग 

JEE Main 2025: जेईई मेन 2025 की परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होने जा रही है, जिसके लिए एनटीए 20 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी करेगा. इस साल यह परीक्षा देश-विदेश के 331 शहरों में हो रही है.   

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JEE Main 2025: जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 जनवरी को, 331 शहरों में होगी परीक्षा
नई दिल्ली:

JEE Main Admit Card 2025 Updates: जेईई मेन परीक्षा 22 जनवरी से देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. ताजा अपडेट है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड 20 जनवरी को जारी किया जाएगा. जेईई मेन परीक्षा 2025 के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को वेबसाइट से अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा. 

जेईई मेन 2025 की परीक्षा 22 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक चलेगी. जेईई मेन में दो पेपर होते हैं- बीई, बीटेक, 2ए (बीआर्क), 2 बी (बी.प्लानिंग) और पेपर 2ए एंड 2बी. जेईई मेन पेपर 1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 होगी. जबकि पेपर 2 की परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी 2025 को किया जाएगा. इस साल परीक्षा का आयोजन देश-विदेश के 331 शहरों में किया जाएगा.

वहीं एनटीए ने अभ्यर्थियों को फोटो करेक्शन का एक और मौका देते हुए लिंक एक्टिवेट कर दिया है, क्योंकि कुछ अभ्यर्थियों द्वारा अपलोड की गई फोटो एनटीए द्वारा निर्धारित निर्देशों के अनुसार नहीं थी. अभ्यर्थियों के पास फोटो करेक्शन का सिर्फ एक दिन का टाइम है. जेईई मेन फोटो करेक्शन लिंक आज, 17 जनवरी को रात 11:50 बजे तक एक्टिव रहेगी. 

Advertisement

ऑफलाइन-ऑनलाइन मोड में परीक्षा

जेईई मेन 2025 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. हालांकि पेपर 2 का ड्राइंग सेक्शन पेन और पेपर मोड में होगा. पेन-पेपर आधारित है. बीई/बीटेक परीक्षा मैथमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री के लिए आयोजित की जाएगी. इन परीक्षाओं का सेक्शन ए 20 अंकों का होगा जबकि सेक्शन बी 5 अंकों का होगा. पेपर 2ए (BArch) परीक्षा गणित (भाग-I) और एप्टीट्यूड टेस्ट (भाग-II) के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में और ड्राइंग टेस्ट (भाग-III) पेन और पेपर आधारित (ऑफ़लाइन) मोड में होगा.  भाग I मैथ कुल 100 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा जिसे सेक्शन ए और सेक्शन बी  विभाजित किया गया है. पार्ट II एप्टीट्यूड टेस्ट 200 अंकों जबकि ड्राइंग टेस्ट कुल 100 अंकों के लिए होगा.

Advertisement

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कटेंगे अंक

पेपर 2बी (बी प्लानिंग) के भाग I परीक्षा मैथ के लिए, भाग-II एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए और भाग III प्लानिंग के लिए आयोजित की जाएगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में होगी. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे. वहीं गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेंगे. 

Advertisement

जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to Download JEE Main Admit Card 2025

  • सबसे पहले उम्मीदवार जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

  • इसके बाद जेईई मेन सेशन 1 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब लॉगिन क्रेडेंसियल यानी एप्लिकेसन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब जेईई मेन 2025 पेपर 1 हॉल टिकट डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.

Featured Video Of The Day
Emergency Movie: Kangana Ranaut की फिल्म को लेकर Punjab में जोरदार बवाल | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article