JEE Main 2024 Result : जेईई मेन परीक्षा में 56 कैंडिडेट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल, टॉपर्स में SC और ST कैटेगरी से एक भी नहीं 

JEE Mains Result 2024: जेईई मेन की अप्रैल सत्र की परीक्षा में 56 कैंडिडेट्स को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं, जिसमें सामान्य वर्ग के 40 उम्मीदवार है, वहीं एससी, एसटी वर्ग से कोई भी उम्मीदवार 100 एनटीए स्कोर प्राप्त करने में कामयाब नहीं हुए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JEE Main 2024 Result: जेईई मेन सत्र 2के रिजल्ट में 56 उम्मीदवारों को मिला 100 पर्सेंटाइल
नई दिल्ली:

JEE Main 2024 Result Topper: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2024 सत्र 2 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एनटीए ने बुधवार की देर रात जेईई मेन 2024 रिजल्ट जारी किया है. स्टूडेंट जेईई मेन रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें लॉगिन क्रेडेंशियल यानी एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. सत्र 2 की परीक्षा में 56 उम्मीदवारों को ने पूर्ण 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. जेईई मेन परीक्षा में 56 टॉपर्स में एससी और एसटी वर्ग से एक भी उम्मीदवार नहीं है. 56 टॉपर्स में सामान्य वर्ग के 40 उम्मीदवार शामिल हैं, जबकि ओबीसी वर्ग से 10, जनरल-ईडब्ल्यूएस वर्ग से छह उम्मीदवार शामिल हैं. इस वर्ष अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग का कोई भी उम्मीदवार 100 एनटीए स्कोर प्राप्त करने में कामयाब नहीं हुआ है. अधिकारियों के अनुसार, एनटीए स्कोर प्राप्त अंकों के प्रतिशत के समान नहीं है. नियमों के अनुसार दो एनटीए स्कोर में से सर्वश्रेष्ठ को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों की रैंक जारी की जाती है.

JEE Main Result 2024: जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा परिणाम घोषित, कटऑफ, टॉपर लिस्ट यहां

केवल दो लड़कियों को 100 पर्सेंटाइल

जेईई में 100 पर्सेंटाइल पाने वाले उम्मीदवारों में से 15 उम्मीदवार तेलंगाना राज्य से हैं, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से सात-सात और दिल्ली से कुल छह उम्मीदवार हैं. जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा में केवल दो लड़कियों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है. कर्नाटक की सानवी जैन और दिल्ली की शायना सिन्हा ने महिला वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है.

CBSE 10th Result 2024: इस तारीख को घोषित होने जा रहा है सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट ! लेटेस्ट अपडेट यहां

Advertisement

39 उम्मीदवार तीन साल के लिए बैन

परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग करने के चलते 39 उम्मीदवार को जेईईई मेन परीक्षा देने पर बैन लगा दिया है. ये उम्मीदवार अब तीन साल तक जेईई मेन की किसी भी सत्र की परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे.  

Advertisement

MP Board Class 5th, 8th Result 2024: एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं का रिजल्ट आज, सुबह 11:30 बजे नतीजे होंगे जारी, Direct Link

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results: JMM की आंधी में पिछड़ गया NDA, Hemant Soren की कल्पना' साकार