JEE Main में एमिटी इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशंस के 4 स्टूडेंट को मिला 100 पर्सेंटाइल, 114 स्टूडेंट जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई

JEE Main 2024 Topper: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पिछले दिनों जेईई मेन 2024 सत्र 2 (JEE Main 2024) की परीक्षा परिणामों की घोषणा की है, जिसमें एआईसीई के 100 से अधिक छात्र जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
JEE Main में एआईसीई के छात्रों का रहा शानदार प्रदर्शन
नई दिल्ली:

JEE Main 2024 Topper and 100 percentile get Student: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पिछले दिनों जेईई मेन 2024 सत्र 2 (JEE Main 2024) की परीक्षा परिणामों की घोषणा की है. सत्र 2 के लिए 14.15 लाख बच्चों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 56 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं. जेईई मेन 2024 सत्र 2 की परीक्षा में महाराष्ट्र के नीलकृष्ण निर्मलकुमार ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र के ही दक्षेश संजय मिश्रा और तीसरे नंबर पर हरियाणा के आरव भट्ट का नाम शामिल है. जेईई मेन में इस बार एआईसीई यानी एमिटी इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशंस (AICE) के छात्रों का भी शानदार प्रदर्शन रहा है. सत्र 2 में एआईसीई के चार छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. आरव भट्ट (AIR 3), इप्सित मित्तल(AIR 48), भावेश रामकृष्णन कार्तिक (AIR 50), अर्श गुप्ता(AIR 54) ने अपना नाम सौ पर्सेंटाइल प्राप्त करने वालों में दर्ज कराया है. यह एआईसीई में छात्रों को मिलने वाली बेहतरीन शिक्षा से संभव हो पाया है. 

114 छात्र जेईई एडवांस्ड के लिए पात्र 

एआईसीई देश के अग्रणी कोचिंग संस्थान में है.यहां के 4 छात्रों ने शीर्ष 100 छात्रों में रैंक हासिल की है. उनमें आरव भट्ट (AIR 3), इप्सित मित्तल(AIR 48), भावेश रामकृष्णन कार्तिक (AIR 50), अर्श गुप्ता(AIR 54) और आयुष सिंघल(AIR 59) का नाम शामिल है.यहां के 114 से अधिक छात्रों ने जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2024) परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है. यह रिजल्ट एआईसीई के छात्रों की कड़ी मेहनत,समर्पण और उत्कृष्टता का दर्शाता है. 

18 छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल

एआईसीई की चेयरपर्सन डॉ.अमिता चौहान कहती हैं, "हमें जेईई मेन 2024 में अपने छात्रों की उपलब्धियों पर बेहद गर्व है. उनकी सफलता हमारे शिक्षकों और पैरेंट्स के प्रयासों और अटूट समर्थन का प्रमाण है." जेईई मेन परीक्षा में यहां के नौ छात्रों ने फिजिक्स, चार ने मैथमेटिक्स और 5 ने केमिस्ट्री में पूर्ण 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. एआईसीई इस प्रतिष्ठि परीक्षा के लिए छात्रों को लगातार प्रैक्टिस के साथ मॉक टेस्ट और व्यक्तिगत मार्गदर्शन देता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के 3 सांसद और 5 विधायक Eknath Shinde के संपर्क में?
Topics mentioned in this article