JEE Main 2024: सत्र 1 आवेदन फॉर्म में सुधार करने का आखिरी दिन, आज रात 11: 50 बजे तक मौका

JEE main 2024 Application: जेईई मेन 2024 आवेदन फॉर्म में सुधार आज रात 11:50 बजे तक किए जा सकते हैं. इस समय सीमा के बाद किसी भी सुधार पर विचार नहीं किए जाएंगे. अतिरिक्त शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
JEE Main 2024: सत्र 1 आवेदन फॉर्म में सुधार करने का आखिरी दिन
नई दिल्ली:

JEE main 2024 Correction Window: जेईई मेन 2024 आवेदन फॉर्म में सुधार करने का आज आखिरी दिन है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), आज, 8 दिसंबर को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2024) आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए विंडो बंद कर देगा. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in के माध्यम से अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. जेईई मेन 2024 सुधार विंडो लॉगिन करने के लिए पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. 

CBSE बोर्ड की परीक्षा 2024 और मैथ का Syllabus, मैथ पेपर में इन टॉपिक्स से नहीं होंगे सवाल 

एनटीए के नोटिफिकेशन के अनुसार करेक्शन 8 दिसंबर, 2023 को रात 11:50 बजे तक किए जा सकते हैं. इस समय सीमा के बाद किसी भी सुधार पर विचार नहीं किया जाएगा. जेईई मेन 2024 आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए उम्मीदवारों को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से करना होगा. 

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से, थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू, जानिए लेटेस्ट अपडेट

शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा जनवरी की 24 जनवरी को शुरू होगी, जो 1 फरवरी 2024 तक चलेगी. जेईई मेन देश में इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा है. इस प्रवेश परीक्षा के जरिए 12वीं पास स्टूडेंट को आईआईटी, एनआईटी जैसे दूसरे बेहतरनी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीई या बीटेक कोर्सों में एडमिशन मिलता है. 

CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर सीबीएसई बोर्ड के कुछ बड़े ऐलान

जेईई मेन 2024 आवेदन फॉर्म में कैसे सुधार करें | How to Modify JEE Main 2024 application form

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें, जो आपको jeemain.ntaonline.in पर रीडायरेक्ट करेगा.

  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.

  • आवेदन पत्र संपादित करें, विवरण सहेजें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Dubai में टीचर बनना चाहते हैं तो जान लें पूरा प्रोसेस, लाखों में मिलती है सैलरी | Teacher | Jobs
Topics mentioned in this article