JEE Main 2023: इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) की डेट का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खबरों की मानें तो जेईई मेन्स 2023 के इस साल भी दो बार आयोजित होने की उम्मीद है, जनवरी और अप्रैल में. जनवरी आने में कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में कहा जा रहा है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2023 (JEE Mains 2023) की तारीख की घोषणा कर सकता है. तारीख इसी महीने आ सकती हैं. कई मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2023 की तारीख ( JEE Main 2023 exam date) की घोषणा कर सकता है. जेईई मेन 2023 परीक्षा तिथि की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in 2023 पर की जाएगी, यहां से छात्र परीक्षा तिथि के साथ ही अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.
DU UG Admission 2022: डीयू यूजी एडमिशन के सीट आवंटन का तीसरा राउंड स्थगित
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेईई मेन 2023 का रजिस्ट्रेशन भी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. इच्छुक अभ्यर्थियों को जेईई मेन रजिस्ट्रेशन 2023 को आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in 2023 से पूरा करना होगा. जेईई मेन 2023 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दौरान छात्रों को रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के साथ ही जेईई आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा.
Bihar Board Registration Date: बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा के लिए फॉर्म अब इस तारीख तक भरे जाएंगे
JEE Main 2023: रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऐसे भरें
1. जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट -jeemain.nta.nic.in 2023 पर जाएं.
2.“जेईई मेन पंजीकरण 2023” लिंक पर क्लिक करें.
3.रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए फ़ील्ड में आवश्यक विवरण दर्ज करें.
4.रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही लॉगिन क्रेडेंशियल पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे.
5.इसके बाद, क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें.
6.आवेदन पत्र को पूरा करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
7.आवश्यकतानुसार व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण दर्ज करें.
8.अब जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
9. जेईई मेन 2023 आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें.
10. जेईई मेन्स आवेदन फॉर्म 2023 का चेक करने के बाद सबमिट कर दें. अंत में जमा फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.
Board Exam 2023: साल 2023 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के ये बेजोड़ टिप्स, एक बार जरूर पढ़ें