JEE Main 2022: सत्र 2 की परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटरों पर इक्ट्ठा हुए 6 लाख से अधिक छात्र

JEE Main 2022: जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा अब से थोड़ी ही देर में शुरू होने जा रही है. इस परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है. JEE Main 2022 परीक्षा में उत्तीर्ण रहे छात्र ही जेईई एडवांस 2022 (JEE Advanced 2022) के लिए आवेदन कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
JEE Main 2022: सत्र 2 की परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटरों पर इक्ट्ठा हुए 6 लाख से अधिक छात्र
नई दिल्ली:

JEE Main 2022: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा (JEE Main 2022) आज, 25 जुलाई से शुरू हो रही है. देश के 500 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)  जेईई मेन 2022 परीक्षा का आयोजन कर रही है. इस परीक्षा के लिए 6 लाख 29 हजार 778 उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है. जेईई मेन 2022 में प्राप्त स्कोर के आधार पर उम्मीदवार जेईई एडवांस 2022 (JEE Advanced 2022) के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे. जेईई मेन 2022 की पेपर 1 (बीई, बीटेक) पेपर की परीक्षा आज से शुरू होगी, वहीं बीआर्च और बीप्लानिंग पेपर या पेपर 2 की परीक्षा 30 जुलाई को होगी. जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा दो स्लॉट में आयोजित की जा रही है. पहली स्लॉट की परीक्षा सुबह 9 बजे आयोजित की जाएगी, जो दोपहर 12बजे तक चलेगी. वहीं  दूसरे स्लॉट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होगी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. 

JEE Main 2022: बीटेक पेपर 

जेईई मेन 2022 परीक्षा के बीटेक पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्नों और संख्यात्मक प्रश्नों को उम्मीदवारों को हल करना होगा. इसके तीन सेक्शन होंगे-  गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान, इसमें 90 प्रश्न पूछे जाएंगे. 

JEE Main 2022: सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म

जेईई मेन 2022 की परीक्षा देने जा रही उम्मीदवार एक बात का ध्यान रखें कि उन्हें जेईई मेन एडमिट कार्ड 2022 के साथ एक स्व-घोषणा फॉर्म लेकर जाना होगा. जेईई मेन जुलाई 2022 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं. जेईई मेन स्व-घोषणा फॉर्म में जेईई मेन के उम्मीदवारों की हेल्थ स्टेटस का उल्लेख होगा और इसमें यात्रा इतिहास का रिकॉर्ड होगा. उम्मीदवारों को निरीक्षक की उपस्थिति में स्व-घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा. 

Advertisement

JEE Main 2022: सीबीटी मोड में परीक्षा

बीई और बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेईई मेन 2022 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यह परीक्षा सीबीटी मोड यानी कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे. जेईई मेन Paper 2A और Paper 2B,के लिए गणित और एप्टीट्यूड टेस्ट सामान्य है, वहीं ड्राइंग टेस्ट और प्लानिंग क्रमशः आर्किटेक्चर और बीप्लानिंग पाठ्यक्रमों के लिए होगी.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: शिक्षा से लेकर कूड़ा तक..इन मुद्दों पर Anurag Thakur का AAP पर हमला
Topics mentioned in this article