JEE Main 2022 Answer key: कल जेईई मेन आंसर की जारी होने के बाद कहां और कैसे डाउनलोड करें!

एनटीए द्वारा कल जेईई मेन 2022 उत्तर कुंजी jeemain.nta.nic.in पर जारी करने की संभावना है. यहां जानिए डाउनलोड करने के चरण और चैलेंज कैसे करें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
JEE Main 2022 answer key: कल जेईई मेन आंसर की जारी होने के बाद कहां और कैसे डाउनलोड करें!

JEE Main 2022 Answer Key by NTA: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई मेन्स आंसर की 2022 कल जारी किए जाने की उम्मीद है. जेईई मेन 2022 सेशन 2 आंसर की ऑनलाइन मोड में jeemain.nta.nic.in पर जारी की जाएगी. जो भी उम्मीदवार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Examination) (JEE Main) 2022 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से लॉग इन करके एनटीए जेईई आंसर की 2022 डाउनलोड कर सकेंगे.

NEET UG 2022 Answer Key: एडमिट कार्ड निकाल कर हो जाइए तैयार, इस समय आ रहा आंसर की 

जेईई मेन आंसर की में जेईई मेन 2022 परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर उपलब्ध होंगे. एनटीए आंसर की के साथ जेईई मेन 2022 रिस्पॉन्स शीट भी जारी करेगी. जेईई मेन्स आंसर की और रिस्पॉन्स शीट की मदद से उम्मीदवार अपने संभावित स्कोर को कैलकुलेट करने में सक्षम होंगे. नीचे जेईई मेन्स उत्तर कुंजी 2022 कैसे डाउनलोड करें, इसकी जानकारी दे गई है.

How to download JEE Main 2022 answer key?

जेईई मेन 2022 जुलाई आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

  • जेईई मेन्स की ऑफिशियल वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in 2022 पर जाएं
  • NTA JEE answer key download link" पर क्लिक करें.
  • एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड डालें.
  • जेईई मेन 2022 की उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  • उत्तर कुंजी को एक पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.

जेईई मेन उत्तर कुंजी 2022 चैलेंज 

वे उम्मीदवार जो आंसर की में कोई त्रुटि पाते हैं, वे निर्धारित समय के भीतर जेईई मेन 2022 उत्तर कुंजी को चैलेंज करने में सक्षम होंगे. आपत्ति के लिए अनुरोध करने के लिए, उम्मीदवारों को वेब पोर्टल पर आवंटित क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन करना होगा. चुनौती के प्रूफ के साथ ऑनलाइन मोड में 200 रुपये का प्रोसेसिंग फीस देना होगा.

CAT 2022: IIM Bangalore ने जारी किए डेट्स, जानें किस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन और एग्जाम डेट

Featured Video Of The Day
Jaipur Fire: Petrol Pump पर CNG कार में लगी भीषण आग, मौके पर 20 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां
Topics mentioned in this article