JEE Main 2022 Admit Card: NTA जल्द जारी करेगा जेईई मेन 2022 एडमिट कार्ड; एग्जाम डेट पैटर्न यहाँ देखें

JEE Main 2022 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई मेन एडमिट कार्ड 2022 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
NTA जल्द जारी करेगा जेईई मेन 2022 एडमिट कार्ड
नई दिल्ली:

JEE Main 2022 Admit Card: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Examination (JEE)) मेन 2022 सेशन 1 (जून सत्र) की तारीख नजदीक आने के साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई मेन एडमिट कार्ड 2022 को जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic पर जारी किए जाने की संभावना बढ़ती जा रही है. जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा 23 जून से 29 जून तक आयोजित की जाएगी. एनटीए जेईई मेन देश भर के 501 परीक्षा केंद्रों और विदेशों के 22 शहरों में आयोजित किया जाएगा.

छात्रों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में कोई दिक्कत न आए इसलिए एनटीए ने जेईई मेन 2022 परीक्षा केंद्र पहले ही जारी कर दिया हैं. जेईई मेन परीक्षा केंद्र की सूची आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है. जेईई मेन एग्जाम सिटी लिंक डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.

इस वर्ष, एनटीए द्वारा जेईई मेन 2022 परीक्षा दो सत्रों - जून और जुलाई में आयोजित की जाएगी. जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा 20 जून से 29 जून के बीच आयोजित होने वाली है, वहीं जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा 21 जुलाई से 30 जुलाई के बीच आयोजित होगी.

JEE Main Admit Card 2022: कैसे करें डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर जेईई मेन सेशन 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
  • आवेदन संख्या और पासवर्ड, या आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करें 
  • जेईई मेन प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें 

ये भी पढ़ें- Banaras Hindu University: काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने संग्रहालय विज्ञान विभाग लांच किया है, पढ़ें पूरी खबर

CUET 2022: सीयूईटी पीजी 2022 के लिए अब इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन; यहाँ देखें पूरी जानकारी 

UP Board Result 2022: 28 जेलों में बंद 92.23 प्रतिशत कैदी 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास 

JEE Main 2022: परीक्षा पैटर्न

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article