JEE Main 2021: जेईई मेन परीक्षा में 6 छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

JEE Main 2021 Result:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2021 फऱवरी सत्र की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट 10 दिनों के अंदर जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
JEE Main 2021: जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है.

JEE Main 2021 Result:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2021 फऱवरी सत्र की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट 10 दिनों के अंदर जारी किया गया है. जेईई  मेन फरवरी सत्र 2021 की परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से JEE मेन परीक्षा पोर्टल पर लॉग इन करके अपने स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं. देश भर से कुल 6 उम्मीदवारों ने पेपर 1 (बीई / बीटेक) में जेईई मेन फरवरी की परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं.

JEE Main 2021 Result: Direct Link 1

JEE Main Exam Toppers: बीई / बीटेक पेपर्स में 100 पर्सेंटाइल स्कोर पाने वाले उम्मीदवार

1. साकेत झा - राजस्थान
2. प्रवर कटारिया- दिल्ली (एनसीटी) 
3. रंजिम प्रबल दास-  दिल्ली (एनसीटी) 
4. GURAMRIT SINGH - चंडीगढ़
5. सिद्धांत मुखर्जी - महाराष्ट्र
6. अनंत कृष्णा किदाम्बी - गुजरात

Advertisement

महिलाओं में किसने किया टॉप?

जेईई मेन 2021 फरवरी सत्र की परीक्षा के परिणाम में तेलंगाना की कोमा शरण्या ने महिला उम्मीदवारों के बीच शीर्ष स्थान प्राप्त कर टॉप किया है. उसका एनटीए स्कोर 99.9990421 है.

Advertisement

JEE Main 2021 result (February): ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. 
- अब होम पेज पर दिख रहे लिंक पर क्लिक करें. 
- अब अपनी जरूरी जानकारी भरें. 
- सभी जानकारी को सबमिट कर दें. 
- अब आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manipur Violence: कांगपोकपी जिले में कुकी प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प में एक की मौत
Topics mentioned in this article