JEE Main 2021: जारी हुए री-एग्जाम एडमिट कार्ड, ऐसे करना है डाउनलोड, जानें- कब होंगे पेपर

JEE Main 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन सेशन 3 के लिए री- एग्जाम एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जानें- कैसे करना है चेक.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
JEE Main 2021: जारी हुए री-एग्जाम एडमिट कार्ड, ऐसे करना है डाउनलोड, जानें- कब होंगे पेपर
नई दिल्ली:

JEE Main 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन सेशन 3 के लिए  री- एग्जाम एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

25 और 27 जुलाई को हुए कोल्हापुर, पालघर, रत्नागिरी, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, सांगली और सतारा  शहरों / जिलों में अपने संबंधित परीक्षा केंद्रों में जेईई (मुख्य) 2021 (सत्र -3) में हुए जेईई एग्जाम में जो उम्मीदवार  उपस्थित होने में असमर्थ थे, उनके लिए री- एग्जाम एडमिट कार्ड जारीा कर दिया गया है. एनटीए की ओर से जारी नई तारीख के मुताबिक JEE मेन सेशन 3 का आयोजन 3 अगस्त और 4 अगस्त को किया जाएगा.

JEE Main session 3 April re-exam admit card: जानें- कैसे करना है चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  “Download Admit Card for Session-3 JEE (Main) April 2021” लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

इस बीच, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने घोषणा की है कि बहरीन के छात्र 3 से 5 अगस्त तक जेईई मेन सत्र 1 की फिर से परीक्षा दे सकते हैं.  परीक्षा उन आवेदकों के लिए आयोजित की जा रही है जो बहरीन बंद के कारण परीक्षा देने में असमर्थ थे.

नोटिफिकेशन के अनुसार पेपर 1 (B.E./B.Tech.) 3 और 4 अगस्त को और पेपर 2A और 2B (B.Arch./B.Planning) 5 अगस्त को होगा.

- नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक

Featured Video Of The Day
Usha Silai School: हाशिए पर जीने वालों के लिए नई उम्मीद की किरण | Kushalta Ke Kadam
Topics mentioned in this article