केंद्रीय शिक्षा मंत्री, रमेश पोखरियाल 'निशंक ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE MAIN) के बचे हुए सेशन के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. बता दें, अब अप्रैल और मई में JEE MAIN सेशनकी स्थगित हुई परीक्षाएं जुलाई और अगस्त में होंगी. जिन छात्रों ने कोरोना के कारण आवेदन नहीं कराया था, उन्हें अब फिर से आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी.
ये हैं तारीखें
तीसरा सेशन: 20 से 25 जुलाई 2021 तक
चौथा सेशन: 27 जुलाई से 2 अगस्त 2021 तक
आपको बता दें, JEE MAIN मेन 13 भाषाओं में आयोजित किया जा रहा है और 45,000 से अधिक उम्मीदवारों JEE MAIN 2021 का पहला सत्र अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य भाषा में लिखने के लिए पंजीकरण कराया है.
जेईई मेन 2021: आवेदन प्रक्रिया फिर से हुई शुरू
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने जेईई मेन की तारीखों की घोषणा करते हुए यह भी कहा कि जो छात्र आवेदन करने में असमर्थ हैं, उन्हें परीक्षा के लिए आवेदन करने का एक और मौका दिया जाएगा. JEE MAIN तीसरे सेशन के लिए उम्मीदवार आज रात से लेकर 8 जुलाई 2021 की रात 11.50 तक आवेदन कर सकते हैं. चौथे सेशन के लिए उम्मीदवार 9 जुलाई से 11 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
बढ़ाई गई परीक्षा केंद्रों की संख्या
रमेश पोखरियाल ने कहा परीक्षा कोरोना काल में आयोजित की जा रही है, ऐसेम परीक्षा के दौरान केंद्रों की संख्या दोगुनी से अधिक कर दी गई है ताकि सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जाए.
JEE मेन 2021 मार्च रिजल्ट
जेईई मेन 2021 मार्च सत्र के परिणाम 25 मार्च को घोषित किए गए थे. 13 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल में एनटीए स्कोर किया था. इसके लिए कुल 6,19,368 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था.
जेईई मेन फरवरी 2021 सत्र की परीक्षा में कुल छह जेईई मेन उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था. जेईई मेन फरवरी सत्र का परिणाम 8 मार्च को घोषित किया गया था.
इस साल अंडरग्रेजुएशन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा चार सत्रों में आयोजित की जा रही है. पहले दो सत्र - फरवरी और मार्च - बिना किसी रुकावट के आयोजित किए गए थे, लेकिन देश में कोविड की दूसरी लहर के बीच अप्रैल और मई की परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा.
NTA ने COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण 19 अप्रैल को JEE मेन 2021 अप्रैल सत्र स्थगित कर दिया. परीक्षा 27 से 30 अप्रैल तक निर्धारित की गई थी.