JEE Main 2021: थोड़ी देर में रमेश पोखरियाल देंगे बचे हुए सत्रों की जानकारी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री, रमेश पोखरियाल 'निशंक आज छात्रों को संबोधित करेंगे. संबोधन के दौरान वह छात्रों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE MAIN) के बचे हुए सत्रों की जानकारी देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
JEE Main 2021: थोड़ी देर में रमेश पोखरियाल देंगे बचे हुए सत्रों की जानकारी
नई दिल्ली:

केंद्रीय शिक्षा मंत्री, रमेश पोखरियाल 'निशंक आज छात्रों को संबोधित करेंगे.  संबोधन के दौरान वह छात्रों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE MAIN) के बचे हुए सत्रों की जानकारी देंगे.

इस बात की जानकारी उन्होंने ट्ववीट करते हुए दी, उन्होंने लिखा, "प्रिय छात्र-छात्राओं, जिसकी आप सभी को लम्बे समय से प्रतीक्षा थी, मैं आज शाम 7:00 बजे आप सभी को #JEE की तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा से सम्बंधित सूचनाओं से अवगत करवाउंगा. "

आपको बता दें, पहली बार, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) चार सत्रों में अंडरग्रेजुएशन इंजीनियरिंग एडमिशन परीक्षा आयोजित कर रहा है. वहीं अप्रैल और मई सत्र के लिए  JEE मेन की तारीख 2021 को स्थगित करने की घोषणा करते हुए,  NTA ने कहा था कि वह कम से कम 15 दिन पहले नई एनटीए जेईई मेन 2021 परीक्षा तिथियों की घोषणा करेगा.

JEE मेन 2021 मार्च रिजल्ट

जेईई मेन 2021 मार्च सत्र के परिणाम 25 मार्च को घोषित किए गए थे.  13 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल में एनटीए स्कोर किया था. इसके लिए कुल 6,19,368 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. जेईई मेन फरवरी 2021 सत्र की परीक्षा में कुल छह जेईई मेन उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था.  जेईई मेन फरवरी सत्र का परिणाम 8 मार्च को घोषित किया गया था.

इस साल अंडरग्रेजुएशन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा चार सत्रों में आयोजित की जा रही है. पहले दो सत्र - फरवरी और मार्च - बिना किसी रुकावट के आयोजित किए गए थे, लेकिन देश में कोविड की दूसरी लहर के बीच अप्रैल और मई की परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा.

Advertisement

NTA ने COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण 19 अप्रैल को JEE मेन 2021 अप्रैल सत्र स्थगित कर दिया. परीक्षा 27 से 30 अप्रैल तक निर्धारित की गई थी. अब देखना ये है कि 7 बजे केंद्रीय शिक्षा मंत्री, रमेश पोखरियाल 'निशंक  जेईई मेन को लेकर क्या घोषणा करते हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Rohini में BJP का रहेगा कब्ज़ा या पलटेगी बाज़ी? | NDTV India