JEE Main 2021: जारी हुई फाइनल आंसर की, यहां जानें- कैसे करना है डायरेक्ट चेक

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2021 के चौथे और अंतिम सत्र की फाइनल आंसर की जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

JEE Main Final Answer Key 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2021 के चौथे और अंतिम सत्र की  फाइनल आंसर की जारी कर दी है. जो लोग परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या nta.ac.in पर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

एनटीए ने पहले जेईई मेन फाइनल आंसर की  जारी की थी और उम्मीदवारों को  आंसर की में उल्लिखित उत्तरों के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी.  उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों का विशेषज्ञों द्वारा अध्ययन किया गया है और फाइनल आंसर की  अब जारी की गई है. (यहां से डायरेक्ट डाउनलोड करें फाइनल आंसर की)

बता दें, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के चौथे सत्र का आयोजन 26, 27, 31 और 1 सितंबर और 2 सितंबर को किया गया था. वहीं जेईई मेन 2021 का परिणाम अब जल्द ही कभी भी जारी किया जाएगा. जेईई एडवांस 2021 के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को जेईई मेन 2021 के बीई / बीटेक पेपर में शीर्ष 2.50 लाख सफल उम्मीदवारों में शामिल होना चाहिए.

 JEE Main 2021 Answer Key: ऐसे डाउनलोड करें आंसर की

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2- आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 3- आंसर की स्क्रीन पर दिखने लगेगी.

स्टेप 4- अब आंसर की को डाउनलोड कर लें.

स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article