JEE Advanced रिस्पांस शीट जारी, एक क्लिक से डाउनलोड होगा आईआईटी एंट्रेंस OMR शीट 

JEE Advanced 2022: उम्मीदवार जेईई की आधिकारिक वेबसाइट से रिस्पांस शीट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार IIT JEE परीक्षा के लिए लॉग इन करके अपनी रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
JEE Advanced रिस्पांस शीट जारी
नई दिल्ली:

JEE Advanced 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड 2022 रिस्पांस शीट को जारी कर दिया है. आईआईटी बांबे ने जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2022) के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट गुरुवार, 1 सितंबर 2022 को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दी है. उम्मीदवार जेईई (JEE )की आधिकारिक वेबसाइट से रिस्पांस शीट ( (JEE response sheet) को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार IIT JEE परीक्षा के लिए लॉग इन करके अपनी रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई एडवांस्ड 2022 (JEE Advanced 2022) शेड्यूल के मुताबिक प्रीलिमिनरी आंसर-की 3 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा. आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार उम्मीदवारों को 4 सितंबर 2022 तक प्राप्त है. वहीं जेईई एडवांस्ड फाइनल आंसर-की (JEE Advanced Final Answer Key) और जेईई एडवांस्ड रिजल्ट (JEE Advanced result) के अगले हफ्ते तक जारी होने की संभावना है. आंसर-की और रिजल्ट 11 सितंबर 2022 तक जारी कर दिए जाएंगे. 

MHT CET Answer Key 2022: cetcell.mahacet.org पर जारी हुआ PCM और PCB ग्रुप का आंसर-की जारी! आपत्ति दर्ज कराने को मौका 4 सितंबर तक

इस बीच, जेईई एडवांस्ड 2022 (JEE Advanced 2022) परीक्षा के प्रश्न पत्र 29 अगस्त को जारी किए गए थे. वहीं जेईई एडवांस्ड के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार, 28 अगस्त को आयोजित की गई थी. 

Advertisement

NEET 2022: NTA ने जारी की नई अपडेट, दोबारा ली जाएगी नीट परीक्षा 

Advertisement

जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2022 ) की परीक्षा पास की है, उन्हें ज्वाइंट सीट एलोकेशन (JoSAA) काउंसलिंग में भाग लेना होगा. JoSAA) काउंसलिंग की प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू की जाएगी. 

Advertisement

NEET 2022: नीट आंसर-की को चैलेंज देने की सोच रहे हैं तो जल्दी करें मौका बस इस डेट तक

Advertisement

JEE Advanced: रिस्पांस शीट्स 2022 को कैसे डाउनलोड करें जानें-

1.जेईई एडवांस 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं - jeeadv.ac.in

2.होमपेज पर “Candidates responses are now available” लिंक पर क्लिक करें. 

3. अपना पंजीकरण नंबर, प्रवेश पत्र संख्या, जन्म तिथि और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करें.

4.जेईई एडवांस्ड 2022 रिस्पॉन्स शीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

5.अब रिस्पांस शीट को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : जब भी चुनाव आता है, साबरमती नदी का विकास हो जाता है

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article