JEE Advanced Registration 2025: अप्रैल सत्र की जेईई मेन 2025 परीक्षा का परिणाम 18 अप्रैल 2025 को घोषित कर दिया गया है. जेईई रिजल्ट के बाद जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस परीक्षा के लिए केवल वे ही पात्र हैं, जिन्होंने जेईई मेन 2025 की परीक्षा उत्तीर्ण की है. पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से अपने JEE मेन्स आवेदन संख्या और अन्य विवरणों के साथ आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए खुद को पंजीकृत कर सकते हैं. जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 2 मई 2025 है. विंडो 2 मई को रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी, हालांकि पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 5 मई, 2025 (रात 11:59 बजे) है.
जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria for Appearing in JEE Advanced 2025
जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को कम से कम पांच विषयों के साथ कक्षा 12वीं या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए और कम से कम 75% कुल अंक प्राप्त करने चाहिए, या अपने बोर्ड के परीक्षा रिजल्टों के टॉप 20 प्रतिशत में होना चाहिए. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए, न्यूनतम आवश्यक कुल अंक 65% हैं. इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को जेईई (मेन) 2025 के बी.ई./बी.टेक. पेपर (पेपर I) में टॉप 2,50,000 प्रदर्शन करने वालों में से एक होना चाहिए.
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र
कक्षा 12वीं की मार्कशीट
श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
विकलांगता प्रमाण पत्र के साथ प्रतिपूरक समय या लेखक अनुरोध पत्र (यदि लागू हो)
रक्षा सेवा श्रेणी प्रमाण पत्र
विदेशी भारतीय नागरिकता (ओसीआई) या भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआईओ) कार्ड
Bihar IIT Factory: बिहार की 'आईआईटी फैक्ट्री' पटवा टोली के 40 छात्रों ने जेईई मेन्स पास किया
जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए कैसे अप्लाई करें | How to fill JEE Advanced application form 2025
सबसे पहले पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर JEE एडवांस्ड 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
अपने JEE मेन 2025 एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.
सुरक्षा पिन दर्ज करें और अपने खाते में लॉग इन करें.
आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
अपनी श्रेणी और परीक्षा केंद्र के अनुसार पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.
फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.
कब होगी परीक्षा
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) द्वारा प्रस्तावित BTech, BArch और इंटिग्रेटेड कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 11 मई, 2025 को जारी किए जाएंगे.