JEE Advanced Exam 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने पेपर 1 और 2 दोनों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड 2025 मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव कर दिया है. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से JEE एडवांस्ड 2025 मॉक टेस्ट लिंक एक्सेस कर सकते हैं. JEE मेन 2025 के योग्य उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 23 अप्रैल से 2 मई तक खुले रहेंगे. पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 5 मई है। JEE एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी.
एग्जाम से पहले कर सकते हैं प्रैक्टिस
इस मॉक टेस्ट के जरिए उम्मीदवार सवालों के टाइप, मार्किंग स्कीम को समझने और परीक्षा के कठिनाई स्तर से परिचित होने के लिए JEE एडवांस्ड 2025 मॉक टेस्ट लिंक से प्रैक्टिस कर सकते हैं. उम्मीदवार परीक्षा में समय का कुशलतापूर्वक प्रबंधन करने और किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है. जेईई मेन्स 2025 सत्र 2 के रिजल्ट 19 अप्रैल को घोषित किए गए थे. जेईई मेन 2025 परीक्षा में कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया.
JEE Advanced Exam 2025 ऐसे एक्सेस कर सकते हैं मॉक टेस्ट
- JEE एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- “संसाधन” मेनू पर क्लिक करें और उपलब्ध ड्रॉप-डाउन मेनू से “मॉक टेस्ट” ऑप्शन चुनें.
- JEE एडवांस्ड 2025 पेपर 1 और पेपर 2 मॉक टेस्ट लिंक स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
- JEE एडवांस्ड 2025 मॉक टेस्ट को मुफ्त में देने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन विंडो स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- उपलब्ध “साइन इन” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- मुफ्त मॉक टेस्ट देने के लिए सभी निर्देश पढ़ें और “नेक्स” पर क्लिक करें.
- डिफ़ॉल्ट लैग्वेंज चुनें और घोषणा बॉक्स को चेक करें.
- JEE एडवांस्ड 2025 मॉक टेस्ट शुरू करने के लिए उपलब्ध “I am ready to begin” ऑप्शन पर क्लिक करें.
मॉक टेस्ट के लिए लॉगिन करने की जरूरत नहीं
इसके अलावा, JEE एडवांस्ड 2025 मॉक टेस्ट के लिए किसी लॉगिन डिटेल्स की जरूरत नहीं है. उम्मीदवारों को तीन घंटे में मॉक टेस्ट पूरा करना होगा. टेस्ट पूरा करने के बाद, उम्मीदवार उपलब्ध “प्रश्न पत्र” लिंक पर क्लिक करके JEE एडवांस्ड 2025 के मॉक टेस्ट की जांच कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-UK Board Result 2025 Announced: उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, देखें टॉपर्स की लिस्ट