JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अंतिम तारीख आज 

JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की आज अंतिम तारीख है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अंतिम तारीख
नई दिल्ली:

JEE Advanced 2024 Objection Window: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT Madras) ने रविवार को जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आंसर-की जारी किया है, जिसपर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख आज है. आईआईटी मद्रास आज यानी 3 जून को पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर देगा. ऐसे में जो उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2024 आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां दर्ज कराना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं. उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा. आईआईटी मद्रास ने पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए ही आंसर-की जारी किया था. 

RBSE 5th, 8th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे होगा जारी, डायरेक्ट लिंक से चेक करें

शेड्यूल के मुताबिक आईआईटी मद्रास 9 जून को जेईई एडवांस्ड 2024 फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी करेगा. इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को आईआईटी (IIT) में प्रवेश सुरक्षित करने के लिए जोसा काउंसलिंग यानी ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (JoSAA Counselling 2024) में भाग लेना होगा. जोसा काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, काउंसलिंग के फर्स्ट राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जून से शुरू होंगे. 

Advertisement

CBSE में Essential Repeat क्या है? मार्कशीट में RT लिखे होने का मतलब क्या है? जानिए डिटेल में 

जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. उम्मीदवार को प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक जबकि गलत उत्तर देने पर अंकों की कटौती की जाएगी. वहीं किसी भी विकल्प का चुनाव नहीं करने पर कोई अंक नहीं दिए जाएंगे. जेईई एडवांस्ड के पेपर 1 में नेगेटिव मार्किंग है.

Advertisement

जेईई एडवांस्ड 2024 आंसर-की कैसे चेक करें | How to check JEE Advanced 2024 Answer Key

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

  • इसके बाद आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करके कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाएं

  • फिर आंसर-की फीडबैक टैब पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आंसर-की के खिलाफ शिकायत दर्ज करें.

  • अब आंसर-की ऑब्जेक्शन को सपोर्ट करने वाल दस्तावेज अपलोड करें.

  • अंत में शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

NIOS Admission 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 10वीं में दाखिले की न्यूनतम उम्र 14 साल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM
Topics mentioned in this article