JEE Advanced 2024 Objection Window: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT Madras) ने रविवार को जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आंसर-की जारी किया है, जिसपर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख आज है. आईआईटी मद्रास आज यानी 3 जून को पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर देगा. ऐसे में जो उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2024 आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां दर्ज कराना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं. उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा. आईआईटी मद्रास ने पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए ही आंसर-की जारी किया था.
शेड्यूल के मुताबिक आईआईटी मद्रास 9 जून को जेईई एडवांस्ड 2024 फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी करेगा. इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को आईआईटी (IIT) में प्रवेश सुरक्षित करने के लिए जोसा काउंसलिंग यानी ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (JoSAA Counselling 2024) में भाग लेना होगा. जोसा काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, काउंसलिंग के फर्स्ट राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जून से शुरू होंगे.
CBSE में Essential Repeat क्या है? मार्कशीट में RT लिखे होने का मतलब क्या है? जानिए डिटेल में
जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. उम्मीदवार को प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक जबकि गलत उत्तर देने पर अंकों की कटौती की जाएगी. वहीं किसी भी विकल्प का चुनाव नहीं करने पर कोई अंक नहीं दिए जाएंगे. जेईई एडवांस्ड के पेपर 1 में नेगेटिव मार्किंग है.
जेईई एडवांस्ड 2024 आंसर-की कैसे चेक करें | How to check JEE Advanced 2024 Answer Key
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
इसके बाद आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करके कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाएं
फिर आंसर-की फीडबैक टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद आंसर-की के खिलाफ शिकायत दर्ज करें.
अब आंसर-की ऑब्जेक्शन को सपोर्ट करने वाल दस्तावेज अपलोड करें.
अंत में शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.